नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यूपी में मायावती का यह दांव अखिलेश और ओवैसी पर पड़ेगा भारी, चुनाव में बाहुबलियों को टिकट नही देगी बसपा

1 min read

लखनऊ, 10 सितम्बर।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव  में किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव नही लड़ाएगी। उन्होंने आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी की बजाय बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर का नाम फाइनल किया है।

सोशल मीडिया पर शुक्रवार की सुबह जारी अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि बीएसपी का संकल्प ’कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बीएसपी जो कहती है वह करके भी दिखाती है यही पार्टी की सही पहचान भी है।

मायावती के इस बयान से ऐसे राजनेताओं में खलबली मचनी तय है जो आखिरकार बसपा से टिकट पा लेते हैं। दरअसल अभी तक यह माना जाता है कि मायावती की पार्टी से बाहुबली  टिकट का जुगाड़ कर लेते हैं। पूर्वांचल व पश्चिमी यूपी में कई ऐसे नेता हैं जो अपराधी से राजनीति में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फैसले से ओवैसी और अखिलेश की पार्टी पर भी दवाब बनेगा।

(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )

 6,314 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.