आप ने नोएडा में पंकज अवाना और जेवर में पूनम सिंह को विधानसभा प्रभारी बनाया
1 min readगौतमबुद्धनगर, 15 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को धार देने के लिए नोएडा के स्थानीय निवासी पंकज अवाना को नोएडा विधानसभा का प्रभारी बनाया है। इसी तरह श्रीमती पूनम सिंह को जेवर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।
आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा और जेवर विधानसभा में अब पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जनता से जुड़े अहम मुद्दों को सरकार के सामने लाएगी। पंकज अवाना भूड़ा के रहने वाले हैं जबकि पूनम सिंह जाट समाज से है और नगला भटौना की हैं आप सूत्रों की माने तो आने वाले विधानसभा में ये दोनों नोएडा और जेवर के प्रत्याशी भी हो सकते हैं। फिलहाल विधानसभा प्रभारी के नाते इनकी जिम्मेदारी बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ का ढांचा मजबूत करना होगा। आप ने पहली बार जेवर में जाट की बेटी को आगे बढ़ाकर नया दांव खेला है।
(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो )
2,065 total views, 2 views today