सपा ने नोएडा में किया सेन सविता समाज , चुनावी रणनीति तैयारसम्मेलन
1 min readनोएडा, 24 सितम्बर।
सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गाँव में आयोजित सेन सविता समाज सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सविता मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएलसी महेश आर्या मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में होशियारपुर गांव के सेन समाज के चौदह वर्षीय दिवंगत केशव कुमार को दो मिनट का मौन रखकर सपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद सभी नेताओं ने परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव विनोद सविता ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि सेन समाज सहित अन्य पिछड़ी जातियों को जो मुख्यधारा से दूर हैं उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें। आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जातियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। भाजपा सरकार ने दलितों पिछड़ों का केवल इस्तेमाल किया है। सपा ने सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान किया है। अगली सरकार सपा की होगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा।
जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार को हटाने का मन बना लिया है। वर्तमान सरकार ने साम्प्रदायिकता का जहर घोलने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है।
अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष दलवीर यादव,देवेंद्र अवाना,सुरेंद्र गौतम, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष फूल सिंह यादव, बबलू चौहान, संजय त्यागी, मोहम्मद तस्लीम, टीटू यादव, बीरेन्द्र यादव, मोहम्मद नौशाद, महिलासभा अध्यक्ष सविता गुलाटी, मनोज गोयल, नरेन्द्र शर्मा, कर्मवीर चौधरी, सन्नी गुर्जर, सत्ते नेता जी, हीरालाल यादव, उदयवीर प्रधान, अमित गौतम सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
5,964 total views, 2 views today