पार्टी में अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : महेंद्र यादव,अध्यक्ष, सपा नोएडा ग्रामीण
1 min readनोएडा, 28 सितम्बर।
समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुछ पार्टी कार्यकर्ता और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी लगातार अनुशासन हीनता कर रहे है। पार्टी की बैठकों में सूचना के बाद भी जानबूझकर नहीं आ रहे हैं ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाएगी और अगर नहीं माने तो अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए जो पदाधिकारी निष्क्रिय है या पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनको पदमुक्त किया जाएगा। बूथों पर मजबूती से काम किया जा रहा है जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान दिया जाएगा । महेंद्र यादव ने कहा कि वही पार्टी का सच्चा हितैषी है जो किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य ना कर पार्टी के लिए कार्य करे। मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा से निभाने का कार्य करूंगा उनके दिए दिशा निर्देशों को पूरी तरह से पालन कराने की कोशिश करूंगा। अनुशासन हीनता को कतई बर्दाश्त किया जाएगा।
6,291 total views, 2 views today