ड्राइवर को बांधकर नाले में फेंका, गाड़ी से लूटे 55 लाख रुपये, नोएडा पुलिस ने पूरी नकदी बरामद कर तीन बदमाश गिरफ्तार किये
1 min read-थाना सूरजपुर पुलिस व सीडी टीम सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 55 लाख रुपये की लूट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
-कब्जे से लूट के 55 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त गाडी, 01 अवैध तमंचा मय कारतूस, 02 अवैध चाकू व 02 अवैध फर्जी आईडी बरामद
गौतमबुद्धनगर, 13 अक्टूबर।
थाना सूरजपुर पुलिस व सीडी टीम सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 55 लाख रुपये की लूट करने वाले 03 अभियुक्त रकम सिंह उर्फ राकी पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर, राजेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर व अमित कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर व शनि मन्दिर ग्राम देवला के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 824/2021 धारा 394 भादवि से संबंधित लूटे गये 55 लाख रुपये नगद, लूट की घटना में प्रयुक्त कार इको स्पोर्टस नम्बर एचआर 51 बीई 6911, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, 02 अवैध चाकू व दो फर्जी आधार कार्ड (रकम उर्फ रोकी व राजेश से)बरामद हुए है।
कैसे हुई घटना
13 अक्टूबर को श्री विष्णु गुप्ता पुत्र श्री घनश्याम गुप्ता निवासी डी-203, वृन्दा सिटी, सेक्टर पाई-4, ग्रेटर नोएडा द्वारा लिखित तहरीर ड्राइवर राजेश कुमार की एक्सयूवी महिन्द्रा कार को इको स्पोर्टस सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मैट्रो स्टेशन सेक्टर-143 के पास एक्सप्रेस-वे पर ओवरटेक करके महिन्द्रा कार में रखे 55 लाख रुपये लूटकर ड्राइवर राजेश को बांधकर सडक के किनारे नाले में फेक देने के सम्बंध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 824/2021 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त अपना आधार कार्ड फर्जी तरीके से तैयार कर असली आईडी के रुप में प्रयोग करते है। जिससे अपनी पहचान को छुपाया जा सके।
अभियुक्तों का विवरण
1.रकम सिंह उर्फ राकी पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. राजेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
3.अमित कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 824/2021 धारा 394/411/420/467/468/471/120बी/34 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर बनाम रकम सिंह उर्फ राकी, राजेश कुमार व अमित।
2.मु0अ0सं0 828/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर बनाम रकम सिंह उर्फ राकी।
3.मु0अ0सं0 829/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर बनाम राजेश कुमार।
4.मु0अ0सं0 830/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर बनाम अमित कुमार।
5,345 total views, 2 views today