गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन की तैयारी, एयर प्रदूषण, वीमेन सेफ्टी व रोड सेफ्टी को लेकर जल्द शुरू होगा राहगीरी कार्यक्रम
1 min read
-जनपद के एयर प्रदूषण, रोड सेफ्टी, वूमेन सेफ्टी आदि को लेकर राहगिरी का कार्यक्रम जनपद में आयोजित कराने की तैयारी
-जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा ऑनलाइन बैठक करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
-राहगिरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से कार्यक्रम जनपद में होगा आयोजित
-आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संबंध में नागरिकों को जानकारी मिलेगी
गौतमबुद्धनगर, 22 अक्टूबर।
जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से, रोड सेफ्टी एवं वूमेन सेफ्टी के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने एवं नागरिकों को स्वस्थ बनाने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नागरिकों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से राहगीरी फाउंडेशन स्वैच्छिक संस्था एवं प्रशासन के साथ मिलकर जनपद गौतम बुद्ध नगर में राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर अधिक यातायात संचालित होने एवं औद्योगिक इकाइयों के संचालन होने की दृष्टि से वायु प्रदूषण को लेकर अति संवेदनशील जनपद है। साथ ही रोड सेफ्टी तथा वूमेन सेफ्टी के उद्देश्य से भी संवेदनशील है। राहगीरी फाउंडेशन के द्वारा राहगीरी कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को वायु प्रदूषण, वूमेन सेफ्टी एवं रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए आगे आकर कार्यक्रम करने का कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को स्वैच्छिक संस्था के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि राहगीरी कार्यक्रम में नागरिकों को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, साथ ही सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के संबंध में कार्य योजना तैयार कर ली जाए साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संस्था के साथ मिलकर जनपद में वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाए ताकि जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ रोड सेफ्टी एवं वूमेन सेफ्टी के प्रति भी नागरिकों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, नोएडा विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी गण, डीसीपी यातायात गणेश शाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण रागिनी फाउंडेशन की ओर से सारिका उपस्थित रहे।
9,227 total views, 2 views today