नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हवा हुई जहरीली, वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक 1000 के करीब, स्थिति चिंताजनक
1 min read
नोएडा, 5 नवम्बर।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर रोक के बावजूद नोएडा- ग्रेटर नोएडा में लोगों ने जमकर पटाखे जलाए और उसका असर यह रहा शुक्रवार की सुबह सड़कों पर धुंध की वजह से पूरी सड़क पर कोहरा छाया हुआ था। noidakhabar.com ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक का जायजा लिया और पाया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 से 1000 के बीच में पहुंच गया जो खतरनाक स्थिति कही जा सकती है। प्रदूषण पर नजर रखने वालों के मुताबिक यह स्थिति अगले कुछ दिनों में और खराब होगी। शुक्रवार की सुबह शहर में मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या बेहद कम नजर आई जो लोग निकले थे उनकी गलों में जलन महसूस हुई । ग्रेटर नोएडा के एक्टिव सिटीजन फोरम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें बताया गया कि लोगों ने बड़ी संख्या में पटाखे फोड़े हैं और उसका असर यह कि अगले दिन धुंध छाई हुई है इसी तरीके से एक वीडियो यमुना एक्सप्रेस वे से संजय पाराशर जी ने भेजा है दिखाया कि किस तरीके से यमुना एक्सप्रेस वे पर चलना मुश्किल हो रहा है नोएडा के पर्यावरणविद चिंतित हैं राजीवा सिंह ने शहर की विभिन्न लोकेशन का वायु गुणवत्ता सूचकांक का ब्यौरा जारी किया। बताया कि विभिन्न स्थानों पर 500 से लेकर 1000 के बीच में वायु गुणवत्ता सूचकांक मिला है यह नोएडा शहर के लिए खतरनाक है प्रशासनिक मशीनरी इस पर जरूर कार्रवाई करेगी।
12,426 total views, 4 views today