जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास सम्पन्न होने पर पुलिस कमिश्नर ने अपनी टीम की पीठ थपथपाई
1 min read
–प्रधानमंत्री जी ने एशिया के सबसे बडे एयरपोर्ट नोएडा अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट की रखी आधारशिला
– दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होेगा
-लगभग एक लाख से अधिक लोगो ने शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया
गौतमबुद्धनगर, 25 नवम्बर।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गयी। बीते कई दिनों से एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में तैयारिया चल रही थी तथा पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह द्वारा समय समय पर जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारी के संदर्भ में पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शिलान्यास स्थल तथा आसपास पार्किंग स्थल का जायजा लिया जा रहा था जिससे शिलान्यास कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो सके।
इस कार्यक्रम को सकुशल तथा त्रुटिहीन सम्पन्न कराये जाने के लिये कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में यातायात सम्बन्धी तथा गाडी पार्क करने हेतु 09 पार्किंग स्थल बनाये गये व शिलान्यास कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिये 14 पुलिस अधीक्षक,16 अपर पुलिस अधीक्षक, 30 पुलिस उपाधीक्षक तथा 12 कम्पनी अर्धसैनिक बल व पीएसी तथा 6,000 पुलिस कर्मियों ने सजगता पूर्वक तथा सतर्क होकर डयूटी को अंजाम दिया।
इस विशाल जनसभा में एक लाख से अधिक लोग सम्मिलित हुए। इस प्रकार की विशाल जनसभा में सशक्त व त्रुटिहीन पुलिस व्यवस्थापन,यातायात व्यवस्था व अभेद सुरक्षा को देखकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुये नागरिकों ने पुलिस व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की।
पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने इस विशाल कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजली की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल व सभी टीम एवं स्पॉट लीडर्स को उनके उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिये बधाई दी । उन्होने सभी का हौसला बढाते हुये कहा कि इस विशाल कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना एक बडी चुनौती थी लेकिन आप सभी की कार्य क्षमता, डयूटी के प्रति समर्पण व जोश ने इस विशाल आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराया है। आप सभी एक बार फिर से बधाई के पात्र है एवं भविष्य की चुनौतियों के लिये आप सभी को शुभकामनायें।
2,310 total views, 2 views today