नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ऑनलाइन ऐप से क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गैंग के तीन सदस्य को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनसीआर में था सक्रिय

1 min read

 

नोएडा, 3 दिसम्बर।

थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा ऑनलाइन ऐप्प से क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस गैंग के 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं उनके कब्जे भिन्न-भिन्न बैंकों के 26 एटीएम कार्ड , 09 फर्जी आधार कार्ड़,  6 मोबाइल फोन, 4 लाख 50 हजार रूपये नगद 01 मोटर साइकिल व 13 प्रिन्ट आउट (सट्टे से सम्बन्धित स्क्रीन शॉट) बरामद

पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसम्बर को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गैंग के 03 अभियुक्तो 1. पंकज गिरी पुत्र रामश्वेर गिरी निवासी म0नं0- डी 855 नन्दग्राम गाजियाबाद 2.शिवम चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी एफ-418 नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद 3.शिवम कुमार पुत्र मुकेश बाबू निवासी एफ-390 नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद को मिन्डा तिराहा के पास सेक्टर-60 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 26 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंकों के,9 फर्जी आधार कार्ड़, 6 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, 4 लाख 50 हजार रूपये नगद व एक मोटरसाइकिल सुजूकी जिक्सर (सीज) बरामद।

ऐसे करते थे यह गोरखधंधा

पुलिस पूछताछ में इन अभियुक्तों ने बताया कि इनका गैंग पूरे एनसीआर- दिल्ली, गाजियाबाद ,मेरठ ,नोएड़ा में सक्रिय है और इनके द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता है जैसे Cricket line guru , Crickbuzz app व IPL व अलग अलग लीग क्रिकेट मैच जैसे Abu Dhabi Cricket league , Big Bash Cricket league , Cpl cricket league मैचो पर व ऑनलाइन साईट पर चल रहे सट्टा किंग के माध्यम से अवैध सट्टे को खिलवाने का काम करते है और यह अपना नेटवर्क सोशल साईट के माध्यम से बढाते है और इनके द्वारा किसी एक नंबर पर जब मैच चल रहा होता है तो मैच पर पैसा लगवाते है और रकम आने पर ये लोगो का पैसा नही देते है और धोखे से पैसे को अपने पास रख लेते है जो पैसा सट्टे में लगता है उसका पैमेन्ट ये लोग विभिन्न बैंक खातो में ट्रांसफर करते है इन लोगो से जो एटीएम बरामद हुए है इन्होने ये एटीएम कार्ड़ अपने दोस्त संदीप व हिमांशु से 30-30 हजार रूपये में खरीदा है जिनके खाते उनके द्वारा फर्जी आईड़ी पर खुलवाये गये थे संदीप व हिमांशु इस समय डासना जेल जनपद गाजियाबाद में निरूद्ध है । इन्ही एटीएम कार्ड़ से ये लोग खातो से पैसा निकालते है, उपरोक्त तीनो व्यक्तियो से बरामद मोबाइल फोनो को चैक किया गया तो इनमें सट्टे से सम्बन्धित स्क्रीन शाट एवं चैटिंग है ,पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि ये आधार कार्ड़ जो इनसे बरामद हुए है जिनको ये लोग फर्जी खाता खुलवाने के लिए अपने पास रख रखा है क्योकि इन लोगो को पैसा ट्रांसफर कराने के लिए अलग अलग खातो की आवश्यकता होती है जिनको इन्हे खरीदना पड़ता है। पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि एक महीने 65-70 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन सट्टे का होता है । इन लोगो द्वारा नवयुवको को इस धंधे मे लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है ,पंकज गिरी ने शिवम कुमार व शिवम कुमार चौहान को एटीएम से पैसे निकालने के लिए रखा हुआ है जो कि दिल्ली, नोएड़ा व मेरठ अलग अलग जगहो से एटीएम से पैसे निकालते है जिससे की ये लोग पकड़े ना जा सके जिसकी एवज में पंकज गिरी इनको 8,000-8,000 रूपये प्रतिमाह देता था,ये लोग पिछले 7-8 महीनो से सक्रिय है।

अभियुक्तो का विवरण-

1. पंकज गिरी पुत्र रामश्वेर गिरी निवासी म0नं0- डी 855 नन्दग्राम गाजियाबाद
2. शिवम चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी एफ-418 नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद
3. शिवम कुमार पुत्र मुकेश बाबू निवासी एफ-390 नन्दग्राम थाना नन्दग्राम गाजियाबाद

वांछित अभियुक्त का विवरण

सलमान निवासी सेक्टर 12/22 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-935/21 धारा 419, 420, 467, 468भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर

यह सामान हुआ बरामद-

1.26 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंकों के
2. 9 फर्जी आधार कार्ड़
3. 6 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के
4. 4 लाख 50 हजार (चार लाख पचास हजार) रूपये नगद
5. 13 प्रिन्ट आउट (सट्टे से सम्बन्धित स्क्रीन शॉट)

 

 4,385 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.