नोएडा खबर

खबर सच के साथ

लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कंबल कपड़े व भोजन वितरण शिविर

1 min read

नोएडा, 6 दिसम्बर।

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-56, नोएडा द्वारा प्रति वर्ष की भाँति कम्बल , पुराने वस्त्र व भोजन के पैकेट वितरण का आयोजन रविवार को किया गया। मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टीज़, मंदिर महिला मंडल व अन्य सेक्टर के माननीय निवासियों के सहयोग से 1000 कम्बल व पुराने वस्त्रों का प्रबंध किया गया।

वितरण से पहले ज़रूरतमंद व्यक्तियों, सफ़ाई , जल, व अन्य नागरिक सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने वाले कर्मचारियों,घरेलू काम करने वालों, मंदिर के दोनों स्कूल के कर्मचारियों व अन्य सेक्टर 55,56. 58, 11, 12 के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को पहले से कूपन बाँट दिए गए थे। रविवार सुबह मंदिर प्रांगण में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन लोगों को करोना के प्रतिबंधों को ध्यान में रख कर यह वितरण किया गया।

लगभग 9 सदस्यों वाली टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य जे एम सेठ व जी के बंसल के नेतृत्व में किया गया। आयोजक निष्ठा से सभी दान देनेवाले दाताओं का हृदयसे आभार व्यक्त करते हैं।

आयोजकों में मैसर्स आर॰ एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, आर॰ के॰ भट्ट, ए॰ के॰गुप्ता, जे एम सेठ, जी॰के॰ बंसल, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, आर॰डबल्यू॰ए॰-56 के संजीव पुरी व संजय मावी, मंदिर महिला मंडल की संतोष वशिष्ट ,निर्मल हांडा, मंजु सेठ, वंदना बंसल रितु भांबरी, एस॰डी॰ बाल विद्या मंदिर स्कूल के विजय भारद्वाज , आदि ने दाताओं को इस नेक काम में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।

 13,077 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.