नोएडा खबर

खबर सच के साथ

देश मे अब उत्तर प्रदेश विकास मॉडल बना , कानून व्यवस्था पर भारी बदलाव से बढा भरोसा-गोपाल अग्रवाल

1 min read

नोएडा, 5 जनवरी

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आयोजन बीजेपी से जुड़े थिंकटैंक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल मौजूद रहे। उनके अलावा कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुकर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक अनिर्बान गांगुली और वरिष्ठ पत्रकार केके उपाध्याय भी शामिल रहे। गोष्ठी का विषय ट्रांसफॉर्म्ड यूपी- प्रॉपेलिंग इंडियाज ग्रोथ (बदलता उत्तर प्रदेश- भारत के विकास में भूमिका) रहा।
इस अवसर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। जिस प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सब सवाल उठाते थे योगी जी की पांच साल की सरकार ने कानून व्यवस्था को इतना दुरूस्त कर दिया है कि यूपी में लगातार इन्वेस्टमेंट हो रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी दूसरे स्थान पर है। वर्तमान सरकार ने न सिर्फ आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया अपितु विधि व्यवस्था, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत को संजोने का काम किया है। जिस तरह से केंद्र की सत्ता का मार्ग उत्तर प्रदेश के होकर गुजरता है वैसे ही भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच ट्रिलियन डॉलर का मार्ग भी उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रहा है। बिना उत्तर प्रदेश के हम भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक अनिर्बान गांगुली ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश को यूपी मॉडल की जरुरत है। यूपी मॉडल आज देश की प्रगति का प्रतीक बन गया है और इसे देश के कोने-कोने तक पहुँचाना बहुत जरूरी है। सीएए विरोध को लेकर की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी मॉडल की जरूरत विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल को है, क्योंकि वहाँ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों पर आज तक एक भी एफआईआर नहीं की गई।
श्री गांगुली ने कहा कि यूपी में जिस तरह का बदलाव देश देख रहा है उसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत और इन्वेस्टमेंट के लिए एक विश्वास पैदा हुआ है, जिसकी कल्पना आज से 6-7 साल पहले करना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि इसी तरह नॉर्थ इस्ट को भी इग्नोर किया गया। वहाँ की रणनीतिक स्थिति और प्राकृतिक संसाधनों की अनदेखी करते हुए बुनियादी विकासों की अनदेखी की गई। आज भाजपा के कारण देश प्रगति की राह पर तेजी से अग्रसर है।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार केके उपाध्याय योगी सरकार अच्छा काम कर रही है।
इस दौरान एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बिजली, कानून व्यवस्था, निवेश की स्थिति और करप्शन पर नियंत्रण से बदलती तस्वीर प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम में सीए चमन सिंह चैयरमैन आईसीएआई नोएडा ब्रांच, सीएस प्रीति ग्रोवर चैयरमैन आईसीएसआई नोएडा चैप्टर एवं संदीप कुमार मित्तल वाईस प्रेसीडेंट नोएडा मैनेजमेंट एसोशिएसन , वी के सेठ, डॉ राजीव गुप्ता, प्रताप मेहता आदि भी शामिल हुए।

 11,480 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.