अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने की चुनावी तैयारियों पर महत्वपूर्ण मीटिंग,सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी
1 min read
– अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार द्वारा थाना सूरजपुर पर अपराध नियंत्रण व चुनावी तैयारियों को लेकर मीटिंग
-डीसीपी सेंट्रल नोएडा व एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा एवं सम्बन्धित एसीपी के साथ मीटिंग कर चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी
-चुनावी व्यवस्थाओं व सुरक्षा सम्बन्धी बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तैनात की गयी पैरामिलट्री फोर्स के ठहरने की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये।
गौतमबुद्धनगर, 8 जनवरी।
अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा थाना सूरजपुर पर अपराध नियंत्रण एवं चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी बिंदुओ पर निर्देशित करते हुए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराते हुये 05 से अधिक बूथों वाले मतदान केन्द्रों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण प्रबन्धन की तैयारी को पूर्ण करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। साथ ही निर्वाचन के दौरान केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की कम्पनियों एवं वाह्य जनपदों से प्राप्त होने वाले पुलिस बल के ठहराये जाने वाले स्थानों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकॉल के तहत नये मानक के अनुसार मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया।
मीटिंग के दौरान चुनावी तैयारियों को देखते हुए लाइसेन्सी शस्त्र जमा करने हेतु समय से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कराते हुए लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये जाने की कार्यवाही को गति देने तथा शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों की पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जनपदों के साथ अपेक्षित सहयोग हेतु सीमावर्ती राज्यों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी से समन्वय गोष्ठियों का आयोजन कर लिया जाए। अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित होने वाले बैरियर पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगाकर निगरानी की जाए तथा जो अपराधी अधीनस्थ न्यायालय से सजायाफ्ता है, परन्तु मा० उच्च न्यायालय से जमानत पर है व ऐसे गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधी जिनका प्रकरण मा० न्यायालय में विचाराधीन है तथा जमानत पर हैं तथा अन्य चिन्हित माफिया अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध जमानत निरस्तीकरण का एक अभियान चलाया जाए व गम्भीर अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित ऐसे अपराधी जो सीमावर्ती राज्यों के निवासी हैं, की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। विगत निर्वाचनों में पंजीकृत अभियोगों के निस्तारण हेतु संबंधित मा० न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को सजा कराने एवं गम्भीर अपराधों में सम्मिलित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए एवं अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु हरियाणा, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली राज्य की सीमा पर स्थापित किये गये बैरियर पर सघनता से चौकिंग करायी जाये।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम हेतु सहायक पुलिस आयुक्त व उपजिलाधिकारी की एक संयुक्त टीम द्वारा सर्किल की आबकारी दुकानों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। शराब भट्ठियों के विरूद्ध एक प्रभावी अभियान चलाया जाए। ई0एन0ए0 एवं मिथाइल एल्कोहल से संबंधित टैंकर आदि के मूवमेंट की पूर्व से जानकारी कर उसकी निगरानी की जाए तथा सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने वाली निर्वाचन संबंधी आपत्तिजनक, संवेदनशील एवं भ्रामक सूचनाओं के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही की जाए व चुनाव सम्बंधी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा संवेदनशील घटनाओं पर तुरन्त प्रभावी कार्यवाही की जाए। साथ ही पूर्व में जो भी शराब की तस्करी के सम्बन्ध में प्रकाश में आये अभियुक्तों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करने व बड़ी बरमदगी के स्त्रोतों के पता लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाए।
मीटिंग के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र, एडीसीपी इलामारन सम्बन्धित एसीपी व थाना प्रभारी सूरजपुर,थाना प्रभारी सेक्टर 142 व थाना प्रभारी इकोटेक-3 मौजूद रहे।
3,141 total views, 2 views today