गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने नोएडा, जेवर और दादरी विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम का दिया ब्यौरा
1 min readगौतमबुद्धनगर, 9 जनवरी।
गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने रविवार को 2022 में नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने चुनाव कार्य क्रम के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों की संख्या और नोएडा, दादरी और जेवर को कुल कितने जोन और सेक्टर में बांटा गया है इस सब की विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया गौतम बुध नगर जिले में 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा , 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 27 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 10 फरवरी को होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नोएडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 690231 मतदाता होंगे। जिनमें 391460 पुरुष मतदाता और 298764 महिला मतदाताओं के साथ 7 थर्ड जेंडर वोटर होंगे। दादरी विधानसभा क्षेत्र में 322670 पुरुष, 264144 महिला , 75 थर्ड जेंडर और कुल 586889 मतदाता होंगे। जेवर विधानसभा क्षेत्र में 188264 पुरुष 158144 महिला मतदाता के अलावा 17 थर्ड जेंडर वोटर होंगे इस तरह जेवर क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 346425 होगी अगर तीनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की संख्या मिलाई जाए तो 902394 पुरुष, 721052 महिला 99 थर्ड जेंडर और कुल 1623545 वोटर होंगे। अगर मतदान केंद्रों की स्थिति देखी जाए नोएडा में 140 मतदान केंद्र 698 मत देय स्थल, दादरी में 201 मतदान केंद्र 637 मत देय स्थल, जेवर में 202 मतदान केंद्र और 419 मत देय स्थल होंगे। इस तरह पूरे जिले में 552 मतदान केंद्र और 1754 मतदेय स्थल होंगे। चुनाव की दृष्टि से पूरे जिले को 26 जोन में बांटा गया है और 116 सेक्टर होंगे । चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से नोएडा में 12 जोनल मजिस्ट्रेट 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट , दादरी में 8 जोनल मजिस्ट्रेट 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट , जेवर में 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।
2,815 total views, 2 views today