समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर की मासिक बैठक सम्पन्न, चुनाव की तैयारी शुरू
1 min read
नोएडा, 11 जुलाई। नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष दीपक विग के अध्यक्षता व नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 में संपन्न हुआ मंच का संचालन नोएडा महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने किया मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी शामिल हुए ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा बूथ कमेटी से संबंधित कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं और सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जी जान से चुनाव में लग जाएं, उन्होंने नोएडा महानगर के तमाम प्रकोष्ठ व मंडलों के कार्य के निरीक्षण हेतु प्रभारी भी नियुक्त किए गौरव चाचरा को महिला सभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। विपिन अग्रवाल को व्यापार सभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। दिनेश यादव को पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया, मुफ्ती मुबारक को जयप्रकाश मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया संजीव पुरी को वीरचंद गढ़वाली मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया जबकि श्याम कुमार को जनेश्वर मिश्रा मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता के भूखे लोगों ने चुनाव जीतने के लिए चुनाव में एक महिला का भी अपमान करने से परहेज नहीं किया नामांकन के दौरान अराजकता और हिंसा फैला कर सरेआम लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी वह महानगर उपाध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल ने कहा की मौजूदा सरकार से व्यापारी वर्ग परेशान है हर जगह डर का माहौल है और पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है जबकि महानगर महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश में संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है जनता में सरकार के विरुद्ध भारी आक्रोश है और वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरा हिसाब किताब करेगी इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक विग, सुनील चौधरी, विपिन अग्रवाल, शंभू प्रसाद पोखरियाल ,दिनेश यादव, सुनीता शारदा, गौरव चाचरा ,मुफ्ती मुबारक ,उर्मिला चौधरी ,श्याम कुमार, कुलदीप शर्मा, पवन गांधी, मुन्ना आलम ,वीनेश बघेल ,बाबूलाल बंसल, कौशल्या भट्ट ,अतुल यादव ,जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, मदन पाल सिंह, मोहित चौधरी, वीर बहादुर, सोनिया शर्मा, पंकज झा ,नीरज, गौरव चौधरी साहिल चौधरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
1,884 total views, 2 views today