छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा पहुंचे, कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक का किया चुनाव प्रचार
1 min read
नोएडा, 16 जनवरी।
नोएडा विधानसभा की काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोएडा पहुंच कर चुनाव प्रचार किया तथा काँग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। भूपेश बघेल सुबह काँग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे तथा मीडिया से भी मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हमारी कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक को नोएडा की विभिन्न समस्याओं जैसे फ्लैट बायर्स की राजस्ट्री की समस्या, गावों की आबादी की समस्या, डूब क्षेत्र की समस्या, स्कूल बढ़ोतरी की समस्या तथा झुग्गियों के लोगों को मकान दिलवाने जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना होगा, यह हमारा वचन है काँग्रेस का वचन है। मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि उसके बाद भूपेश बघेल नोएडा के बिशनपुरा,चौड़ा, बरोला, सोरखा, बहलोलपुर गांवों में पद यात्रा कर डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया। हर गाँव में काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक व भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया तथा लोगों ने भारी बहुमत से जिताने का वादा किया। आज नोयडा के गाँवो में महिलाओं व युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भूपेश बघेल के साथ चुनाव प्रचार करने वालों में महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, वरिष्ठ नेता अनिल यादव, अनुपम ओबेरॉय इसके साथ ही अलग अलग सैक्टरों में एस एस राणा, रामकुमार शर्मा, सोनू प्रधान, आर के प्रथम, रूबी चौहान, गीता शर्मा, अमित यादव ने प्रचार किया।
उधर प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पंखुड़ी पाठक व लगभग 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसकी पुष्टि प्रशासन ने की है।
3,212 total views, 2 views today