नेहरू युवा केन्द्र की जिला इकाई ने सदरपुर में किया गणतंत्र दिवस का आयोजन
1 min readनोएडा, 27 जनवरी।
नेहरु युवा केंद्र जिला गौतम बुद्ध नगर के गाँव सदरपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा चौहान जी ( प्रधानाचार्या – आदर्श ज्ञान वाटिका विद्यालय ) द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया एवं संविधान के ऊपर विभिन्न प्रश्न पूछे। युवाओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकत्रित किया गया जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी श्रीमती स्निग्धा सिंह जी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। स्थानीय बच्चों ने नृत्य के प्रदर्शन के साथ संगीत भी गाया और देश में संविधान के महत्त्व को दर्शाया। कार्यक्रम समापन होने के उपरांत सभी ग्राम वासी ने एक साथ बैठकर जलपान भी किया। यह कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र जिला गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय स्वयं सेविका डौली कुमारी द्वारा कराया गया।
19,664 total views, 2 views today