ब्रेकिंग न्यूज़- नोएडा में कार छीनी, पुलिस ने 3 घण्टे में 4 लूटेरे पकड़े, कार और लूटेरों की बाइक बरामद
1 min read
नोएडा, 3 मार्च।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस ने गाड़ी लूट की सूचना मिलने के मात्र 03 घण्टे के अंदर लूट करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए। इन बदमेढ़ों के कब्जे से लूटी गई कार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस व 01 अवैध चाकू बरामद किये गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.03.2022 को थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा गाड़ी लूट की सूचना मिलने के मात्र 03 घण्टे के अंदर लूट करने वाले 04 अभियुक्त 1.भुवनेश यादव पुत्र सुखराम निवासी गढ़ी, थाना सहसवान, जिला बदायूं 2.आदेश पुत्र राजेंद्र निवासी गांव समसपुर बल्लू, थाना मुजरिया चौकी, जिला बदायूं 3.सोनू पुत्र राजवीर निवासी गांव धमेड़ा, थाना ऊंचा कांट, जिला बुलंदशहर 4.कल्लू पुत्र राधे निवासी ग्राम याकूतपुर, नॉलेज पार्क को थाना क्षेत्र के मोहियापुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई अर्टिगा कार यूपी 16 जीटी 4660 संबंधित मु0अ0सं0 11/2022 धारा 394 भादवि थाना सेक्टर-142, नोएडा, 02 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना चेचिस नंबर MD2A76AX8MPG06347 बरामद की गई है।
अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-144 के पास गाड़ी सहित खडे वादी को अवैध हथियार दिखाकर गाड़ी को लूट लिया गया था जिसपर सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया व निशानदेही पर सेक्टर-157 में खाली प्लॉट में बनी झुग्गी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण
1.भुवनेश यादव पुत्र सुखराम निवासी गढ़ी, थाना सहसवान, जिला बदायूं।
2.आदेश पुत्र राजेंद्र निवासी गांव समसपुर बल्लू, थाना मुजरिया चौकी, जिला बदायूं।
3.सोनू पुत्र राजवीर निवासी गांव धमेड़ा, थाना ऊंचा कांट, जिला बुलंदशहर।
4.कल्लू पुत्र राधे निवासी ग्राम याकूतपुर, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0-11/2022 धारा 394/411 भादवि थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-12/2022 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर बनाम भुवनेश।
3.मु0अ0सं0-13/2022 धारा 3/25 ए एक्ट थाना थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर बनाम सोनू।
4.मु0अ0सं0-14/2022 धारा 4/25 ए एक्ट थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर बनाम आदेश।
बरामदगी का विवरणः
1.लूटी गई अर्टिगा कार यूपी 16 जीटी 4660 संबंधित मु0अ0सं0 11/2022 धारा 394 भादवि थाना सेक्टर-142, नोएडा
2.02 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस
3.01 अवैध चाकू
4.घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना चेचिस नंबर MD2A76AX8MPG06347
5,145 total views, 2 views today