नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बोले, दुनिया के टॉप टेन औद्योगिक शहरों में हो नोएडा की गिनती

1 min read

नोएडा, 17 अप्रैल।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि हमारा सपना है कि नोएडा दुनिया के 10 टॉप टेन ऐसे शहरों में बिना जाए जो आर्थिक रूप से मजबूत हो उनका कहना है जैसे भारत का मुकुट उत्तर प्रदेश है ऐसे ही उत्तर प्रदेश का मुकुट नोएडा है दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति नोएडा में अपना कारपोरेट ऑफिस बनाना चाहते हैं नंद गोपाल नंदी आज नोएडा सेक्टर 91 में पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित नोएडा शहर के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे उन्होंने कहा पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म हो गई है और बड़े-बड़े इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं और इनमें नोएडा सबसे नंबर वन पर है उन्होंने कहा कि सपा बसपा के कार्यकाल में नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार होता था और नौकरियां सिर्फ कुछ जातियों के लिए थी उनमें भी पैसा चलता था योगी सरकार में सभी के विकास की बात कही गई इस कार्यक्रम में दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने न्यू नोएडा में ग्रेटर नोएडा में यमुना में लगने वाले उद्योग में 40% रोजगार स्थानीय किसानों के बच्चों के लिए सुनिश्चित करने की मांग की गई नोएडा विधायक पंकज सिंह ने बिल्डर व खरीददार की समस्या पर फोकस करने किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता पर हल करने की बात कही गई सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा शहर के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और नोएडा की विकास यात्रा में जनता की नोएडा प्राधिकरण की और प्रदेश सरकार की भागीदारी की चर्चा की।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा विगत वर्षों की भांति नौएडा का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस तीन आयोजन का आज अर्थात 17 अप्रैल को दूसरा एवं मुख्य दिन था, जिसमें आज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं विभिन्न महत्वपूर्ण जनहित से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया गया।

आज मुख्य कार्यक्रम के दिन नौएडा स्थापना दिवस के आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, मा० मंत्री, औद्योगिक विकास, उ०प्र० सरकार थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्यमंत्री श्री जसवन्त सिंह सैनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ० महेश शर्मा, मा० सांसद गौतमबुद्ध नगर, श्री पंकज सिंह, मा० विधायक, नौएडा, श्री तेजपाल नागर, मा० विधायक, दादरी द्वारा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। नौएडा प्राधिकरण की सी.ई.ओ. श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा एवं नौएडा प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

आज 17 अप्रैल नौएडा स्थापना दिवस का प्रारम्भ प्रातः 9 बजे सैक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन पर हवन’ से किया गया। इसके उपरान्त समस्त कार्यक्रम पंचशील बालक इन्टर कॉलेज, सैक्टर-91 में आयोजित किये गये जहाँ मा० मंत्री जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों आगमन हुआ। मा० मंत्री जी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत लोक कलाकारों द्वारा अपनी लोक कला के माध्यम से किया गया।

स्वागत के उपरान्त मा० मंत्री जी द्वारा नौएडा प्राधिकरण की विभिन्न जनहितकारी परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास किया गया। तदोपरान्त केक कटिंग की विधि सम्पन्न की गई। केक कटिंग के उपरान्त मा० मंत्री जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कैलेण्डर ‘तरंग नौएडा’ लांच किया गया। कार्यक्रम के दौरान नौएडा की स्थापना से अब तक नौएडा की विकास यात्रा की फोटो गैलरी भी स्थापित की गई थी। दिन के कार्यक्रम के पश्चात सायं को इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, सैक्टर-6 में जूही बब्बर कृत नाट्य ‘with Love Aap ki Salyaara’ का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा सैक्टर-18 ओपन एम्फीथिएटर में Rhythm Band द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

आज 17 अप्रैल 2022 को नौएडा प्राधिकरण की कुल रु० 107 करोड़ की 81 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें से रु0 47 करोड़ की 37 परियोजनायें लोकार्पित की गई तथा रु080 करोड़ की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया ।

लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में मुख्यत सैक्टर-14ए के सामने शनि मन्दिर के समीप नवनिर्मित गौवंश आश्रय स्थल एवं कालिन्दी कुंज के निकट नवनिर्मित नौएडा के प्रवेश द्वार सम्मिलित थे। परियोजनाओं का विवरण निम्न प्रकार है:

• गौवंश आश्रय स्थलः प्राय: नौएडा में निराश्रित गौवंश सड़कों पर इधर उधर घूमते रहते हैं, जिससे इनकी जान को खतरा बना रहता है साथ ही यातायात भी बाधित होता है तथा प्रायः दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। सैक्टर-14ए एवं 15ए के सामने शनि मन्दिर के समीप 13.12 एकड़ में रु0699 करोड़ की लागत से गौवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है, जिसमें कुल 1000 नग गौवंश के रहने की क्षमता है।• कालिन्दी कुंज प्रवेश द्वार:

कालिन्दी कुज (दिल्ली) की ओर से नौएडा में प्रवेश करते समय आगन्तुकों को सुखद अनुभव के तथा नौएडा में प्रवेश की पहचान के द्योतक के रूप में उक्त प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है, जो कि सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से भी उत्तम है। प्रवेश द्वार में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियाँ भी स्थापित की गई हैं, जोकि उक्त प्रवेश द्वार को और अधिक आकर्षक बनाती हैं। उक्त प्रवेश द्वार की लागत रु० 3.23 करोड़ आई है।

क्र० [सं०]

लागत (रू0 लाख में)

1

465.35

2

421.16

3

245.63

4

223.34

5

210.91

6

194.81

• अन्य लोकार्पित विकास कार्य

परियोजना का नाम

नौएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से महामाया

फ्लाई ओवर तक सड़क सुदृढीकरण एवं सैन्ट्रल बर्ज एवं फुटपाथ का • शशि चौक से डी०एस०सी० मार्ग तक रिमॉडलिंग कार्य के अन्तर्गत सेन्ट्रल

निर्माण कार्य

| वर्ज का निर्माण, फुटपाथ की मरम्मत एवं इन्टरजॉकिंग टाईल लगाने का कार्य सैक्टर-80 में 45मी0 चौड़ी सड़क पर पार्क से फैसिलिटी, सी-49 से

सी 53 सी 08 से सी 46 तक सैन्ट्रल वर्ज एवं फुटपाथ का विकास कार्य पर्थला चौक से सैक्टर-112 की तरफ एफ०एन०जी० मार्ग की मुख्य लेनों का सुदृढीकरण का कार्य चैनेज 0.00 से 2500 मी० तक | सैक्टर-78 व 79 में पटरियों पर इंटरलोकिंग टाईल लगाने का कार्य | सैक्टर-138 एवं 90 के बीच 45.00 मी० चौडी रोड एवं सैक्टर-138 एवं 90

की आन्तरिक सडको का सुदृढीकरण का कार्य | सैक्टर-140 की आन्तरिक सडको का सदृढीकरण का कार्य |सैक्टर-80 में 45मी0 चोडी सडको एवं आन्तरिक सड़कों का सदृढीकरण का

कार्य कोण्डली मार्ग पर सैक्टर-57.55-54,22 के क्रासिंग से एम०पी०-2 रोड तक | सड़कों का सदृढीकरण का कार्य

| कोण्डली रोड पर सैक्टर-54 पार्क से ग्राम बिशनपुरा तक आर.सी.सी. नाले व पुलिया का निर्माण कार्य ग्राम- गेझा तिलपताबाद, सैक्टर-93 में नाली पुलिया व सड़कों का

| अनुरक्षण कार्य

| ग्राम नयागांव में अवशेष सी०सी० सड़कों एवं नालियों की

मरम्मत / सुदृढीकरण का कार्य | सैक्टर-140ए की आन्तरिक सड़कों का सदृढीकरण का कार्य

ग्राम- मंगेल में नालियों की मरम्मत का कार्य

ग्राम याकूबपुर मे आन्तरिक सी०सी० रोड एवं नाली की मरम्मत का कार्य

सैक्टर-127 में 45.00मी0 चौड़ी सड़क की सर्विस रोड, फुटपाथ एवं नाली

का निर्माण कार्य

7

189.07

8

186.41

9

164.86

10

157.66

11

152.88

12

127.30

13

117.82

14

99.77

15 16

93.17

83.41

परियोजना का नाम

क्र० सं० 17

लागत (रू0 लाख में)

79.35

18 19

77.55

70.37

20 21 | ग्राम नयाबास में पंचायतघर का निर्माण कार्य ग्राम निठारी को आन्तरिक क्षतिग्रस्त सड़को पर सी०सी० पेवमेंट का कार्य ।

63.91 50.28

22 ग्राम सर्फाबाद में पीर बाबा से रणपाल एवं गजेन्द्र से बहादुर के मकान तक सी०सी० रोड व नाली का विकास कार्य

42.79

23 24

सैक्टर-73 में ई0डब्लकूएस० भवनों के सामने 30मी0 व 24मी० चौड़ी रोड पर रिसफेसिंग का कार्य

सैक्टर-104, ग्राम- हाजीपुर में नाली पुलिया व सड़कों का अनुरक्षण कार्य सैक्टर-79 में सिविटेक स्टेडियम एवं स्पोटर्स वुड सोसाईटी के साथ ग्रीन बेल्ट को आर.सी.सी. कॉलम एवं जी०आई० चैन लिक की चारदीवारी का निर्माण कार्य

| ग्राम निठारी में सी०सी० रोड एवं इन्टरलाकिंग टाईल्स को बिछाने का कार्य ग्राम सर्फाबाद में वीरसिंह यादव से जगशेन वाली गली में सड़क व नाली का विकास कार्य ग्राम- शहादरा में विभिन्न स्थलों पर पुलिया व सड़कों का अनुरक्षण कार्य

ग्राम सुल्तानपुर असगरपुर शाहपुर गोवर्धनपुर बांगर एवं गढी शाहपुर में

दिशा सूचक बोर्ड लगाने का कार्य

ग्राम- निठारी मे क.डी. स्कूल के सामने सी०सी० मेचमेंट का कार्य 27

| सैक्टर-76 में यूरिनल ब्लॉक का निर्माण कार्य ग्राम निठारी में बॉलीवॉल एवं बैडमिन्टन कोर्ट का निमार्ण कार्य

ग्राम- निठारी के बारातघर में ग्रिट वॉश एवं टाईल्स बिछान का कार्य ग्राम बख्तावरपुर एवं सेक्टर 94,124,125 व 127 में दिशा सूचक बोर्ड लगाने 30 31

24.90

20.62

25

18.73

26

18.61

15.89

28 29

11.52 10.13

6.72

4.88

का कार्य32

ग्राम रायपुर में दिशा सूचक बोर्ड लगाने का कार्य ग्राम छपरौली मगरौली, याकूतपुर-1 व 2 दल्लुपुरा एव माहियापुर

1.11

33

12.45

34

11.46

में दिशा

सूचक बोर्ड लगाने का कार्य

सैक्टर-130 ग्राम वाजिदपुर में दिशा सूचक बार्ड लगाने का कार्य

| ग्राम रोहिल्लापुर, नगली नगला एवं नगली साखपुर में दिशा सूचक तोड

| लगाने का कार्य

लोकार्पण किये गये कार्यों की लागत रु04702.66 लाख

35

5.68

लागत (रू0 लाख में)

1

465.35

1

531.52

2

291.99

शिलान्यास की गई परियोजनायें :

परियोजना का नाम

सं०

| नौएडा ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से महामाया फ्लाई ओवर तक सडक सुदृढीकरण एवं सैन्ट्रल वर्ज एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य

| सेक्टर-27 में नालियों को कवर करने व सदृढीकरण का कार्य

एम०पी० 3 रोड पर मॉडल रोड विकसित किये जाने हेतु विद्युतीकरण कार्य महामाया फ्लाईओवर पर फसाड लाईट की स्थापना

जोनल रोड संख्या-8 पर सैक्टर-8 एवं 10 के मुख्य मार्ग के साथ आर.सी.

| सी. नाले का निर्माण का कार्य

| सैक्टर 12 के विभिन्न ब्लॉकों में आन्तरिक सड़कों की पटरियों पर नालियों | एवं पुलिया का अपग्रेडेशन, इन्टरलोकिंग टाईल्स लगाने का कार्य

ग्राम नमूरा की विभिन्न गलियों में सी.सी. पेवमेन्ट, नाली मरम्मत एवं

|एस०एस० जाल लगाने का कार्य | सैक्टर 140 एवं ग्राम शहदरा के मध्य 45मी0 चौडी रोड का सुदृढीकरण

3

252.68

4

241.48

5

234.42

6

201.03 196.99.

7

परियोजना का नाम

क्र० सं०

लागत (रू0 लाख में)

8 B

193.25

9 B 10

192.38 187.39

11

184.64

12

164.39.

13

159.10

14

158.81

15

156.26

16

152.59

17

146.31

18

143.24

19

135.35

कार्य

सैक्टर-50-51 के मध्य मार्ग से 51 से 76 मेट्रो स्टेशन तक तथा केन्द्रीय | विहार, मेघदूतम पार्किंग, सैक्टर-50 सब स्टेशन, सैक्टर-50 आदि स्थलों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था

| उद्योग मार्ग पर फुटपाथ, सेन्ट्रल वजे एव पटरी की मरम्मत का कार्य

| सेक्टर 140 एवं 140ए के मध्य 45 मी० चौडी रोड का सुदृढीकरण का कार्य सैक्टर-68 स्थित भूखण्ड संख्या बी-04ए/ 01 पर ग्राम गढ़ी चौखण्डी के

बारातघर का निर्माण कार्य

डी.एस.सी रोड से एक्सप्रेस वे तक 75.00मी0 चौडे मार्ग की सर्विस रोड का | सदृढीकरण का कार्य जोनल रोड संख्या-8 पर दिल्ली बार्डर से नीएडा स्टेडियम तक फुटपाथ एवं

सैन्ट्रल वर्ज की मरम्मत का कार्य | जोनल रोड संख्या-3 पर डी.एस.सी. रोड से नेहरू युवा केन्द्र सैक्टर-11 तक इन्टरलाकिंग टाईल लगाने का कार्य | सैक्टर-6 की आन्तरिक नालियों की मरम्मत. नाली पर कदर करने तथा

पटरियों में टाईल लगाने का कार्य, नौएडा

सेक्टर-66, ग्राम मामूरा के साथ ग्रीन बैल्ट की आर.सी.सी. बाउन्ड्रीवॉल

का

निर्माण कार्य

ग्राम बरौला की प्रहलाद कॉलोनी, गिरवर चौक इत्यादि गलियों में सी०सी०

| रोड एवं नाली का अनुरक्षण कार्य सैक्टर-33ए में एआर.टी.ओ. ऑफिस के समानान्तर सिंचाई नाले की

क्षतिग्रस्त दीवार को आर.सी.सी. दीवार का निर्माण कार्य

एन.एच.-24 के समानान्तर मार्ग से ममूरा बिजली घर तक 30.00मी0 मार्ग के

किनारे टाईल्स लगाने का कार्य

| फिल्मसिटी फ्लाईओवर पर फसाड लाइट की स्थापना | सेक्टर-115,116,112,71 में नवीन ग्रीन बेल्ट की फुटपाथ पर 16 मी0 हाई

मास्ट व स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था फेस-2 में आर०सी०सी० स्लैब द्वारा नाला ढकने का कार्य

| ग्राम सदरपुर सोमबाजार से सैक्टर-45-46, टी पोइन्ट से मुख्य मार्ग एवं अन्य गलियों में सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य

ग्राम सोरखा जाहिदाबाद में पेरिफीरियल रोड, कम्यूनिटी किचिन के सामने

सी०सी० रोड, नाली व जाल लगाने का कार्य | सैक्टर-53 में रिक्त भूखण्डों की चारदीवारी का निर्माण कार्य कार्य 25

आदर्श ग्राम याकूबपुर में अवशेष सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण सेक्टर-117 में बारातघर का बाहय विकास कार्य 26 27

सैक्टर-56 में ए.मी. डी.ई एवं एफ ब्लॉक में नालियों का सुदृढीकरण, टाईल लगाने एवं नालियों को कवर करने का कार्य | सैक्टर-53ए में ग्रीन बेल्ट, फैसिलिटी भूखण्ड की चारदीवारी का निर्माण कार्य 26 28

| गिझौद्ध मार्ग पर एम०पी०-2 से एम०पी०-3 तक सड़क के चौराहो | टी-जंक्शन एवं यू-टर्न पर मेस्टिंग फ्लोरिंग कराने का कार्य

| ग्राम नगला चरणदास एवं मूडा कॉसिंग से यू०जी०आर तक सी०सी० का निर्माण एवं नालियों पर आर०सी०सी० कवर लगाने का कार्य

रोड

| ग्राम नयागांव में शेष सड़कों एवं नालियों की मरम्मत का कार्य ग्राम सर्फाबाद में शमशानघाट से सुन्दर फार्म हाउस एवं पब्लिक स्कूल वाली 32 33

गली में सी०सी० व आर०एम०सी० का विकास कार्य

ग्राम सदरपुर गली नं0 18. आदर्श पब्लिक स्कूल वाली गली व गली न० 23. अजय सिंह वाली गली इत्यादि में सी०सी० रोड नाली का निर्माण एव 34

20

132.88

21

122.49

22 23

119.70

117.53

24

108.20

96.66

96.38

95.74

94,58

29

94.47

30

87.69

31

82.67

80.32

76.02

63.1321 | सैक्टर-115,116, 11271 में नवीन ग्रीन बैल्ट की फुटपाथ पर 16 मी० हाई

122.49 all LTE

23

117.53

24

108.20

25

96.66

26

96.38

27 28

95.74

94.58

मास्टव स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था

7:23

PM

– 2 में आर०सी०सी० स्लैब द्वारा नाला ढकने का कार्य

78

ग्राम सदरपुर सोमबाजार से सैक्टर 45 46 टी पोइन्ट से मुख्य मार्ग एवं

अन्य गलियों में सी०सी० रोड व नाली का निर्माण कार्य

ग्राम सोरखा जाहिदाबाद में पेरिफीरियल रोड, कम्यूनिटी किचिन के सामने |सी०सी० रोड, नाली व जाल लगाने का कार्य | सैक्टर 63 में रिक्त भूखण्डों की चारदीवारी का निर्माण कार्य | आदर्श ग्राम याकूबपुर में अवशेष सी०सी० रोड एवं नाली का निर्माण कार्य

सैक्टर-117 में बारातघर का बाहय विकास कार्य सैक्टर-56 में ए.बी.डी.ई एवं एफ ब्लाक में नालियों का सुदृढीकरण, टाईल

|लगाने एवं नालियों को कवर करने का कार्य

सैक्टर 63ए में ग्रीन बैल्ट, फैसिलिटी भूखण्ड की चारदीवारी का निर्माण

कार्य

गिझौद्ध मार्ग पर एम०पी०-2 से एम०पी०-3 तक सड़क के चौराहा,

टी-जंक्शन एवं यू-टर्न पर मैस्टिंग फ्लोरिंग कराने का कार्य | ग्राम नगला चरणदास एवं भूडा कॉसिंग से यू०जी०आर० तक सी०सी० रोड

| का निर्माण एवं नालियों पर आर०सी०सी० कवर लगाने का कार्य | ग्राम नयागांव में शेष सडको एवं नालियों की मरम्मत का कार्य

ग्राम सफाबाद में शमशानघाट से सुन्दर फार्म हाउस एवं पब्लिक स्कूल वाली गली में सी०सी० व आर०एम०सी० का विकास कार्य ग्राम सदरपुर गली नं0 18, आदर्श पब्लिक स्कूल वाली गली, व गली न०

| 23, अजय सिंह चाली गली इत्यादि में सी०सी० रोड़ नाली का निर्माण एवं

29

94.47

30

87.69

31

82.67

32

80.32

33

76.02

34

63.13

परियोजना का नाम

क्र० [सं०

लागत (रू0 लाख

में)

35

43.71

36

36.76

37 38

एम०एस० जाल लगाने का कार्य

ग्राम पर्थला खंजरपुर में खेल के मैदान की चारदीवारी का निर्माण कार्य ग्राम छिजारसी में शमशान घाट के पहुंच मार्ग पर सी.सी. बिछाने का कार्य सैक्टर-117 में गीन बैल्ट की अवशेष चारदीवारी का निर्माण कार्य

सैक्टर-116 में निर्माणाधीन बारातघर का बाह्य विकास कार्य ग्राम रायपुर में कीडास्थल का निर्माण कार्य

| सैक्टर-73 को ई0डब्लूएस० फ्लैटो की आन्तरिक क्षतिग्रस्त सड़कों का 39 40

36.26 36.09

29.22

25.32

अनुरक्षण कार्य 41 सेक्टर-117 में ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी को ऊंचा करने तथा उस पर

22.55

42 तारफैन्सिंग लगाने का कार्य | सैक्टर-73 के ई0डब्लू०एस० फ्लैटो की आन्तरिक नालियों का अनुरक्षण कार्य

16.17

सैक्टर-164 व 165 के मध्य 3000मी0 चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य

ग्राम झटटा में महिलाओं के लिये प्लेग्राउण्ड का निर्माण कार्य

शिलान्यास किये गये कार्यों की लागत रु05988.61 लाख

43

320.99

44

29.26

 10,606 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.