ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में 7 मई को होगा “कलरव” का आगाज
1 min read–इंडियन ओशन बैंड शाम बजे से मचाएगा धूम
–ग्रेनो प्राधिकरण व संस्कृति विभाग उ.प्र. की संयुक्त पहल
ग्रेटर नोएडा, 3 मई।
ग्रेटर नोएडा में सांस्कृतिक व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए कल्चरल प्रोग्रामों की श्रृंखला “कलरव” का आगाज आगामी 7 मई को सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क ) से होगा। फेमस इंडियन ओशन बैंड शाम 6:00 बजे से अपनी प्रस्तुति देगा।
दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव अभियान से जुड़ने और ग्रेटर नोएडा को जीवंत शहर बनाने के लिए प्राधिकरण ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं शुरू की हैं। इनमें से एक ” प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट” का आगाज बीते माह हो चुका है। इसके अंतर्गत अब तक दो कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। इस श्रृंखला में ग्रेटर नोएडा के विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के छात्र- छात्राएं अपने हुनर को प्रदर्शित करते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऐसे युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। वहीं दूसरी श्रृंखला “कलरव” का आगाज आगामी 7 मई से होने जा रहा है । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम होने जा रहा है।
इसके अंतर्गत देश के जाने-माने कलाकार ग्रेटर नोएडा में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम प्रसिद्ध इंडियन ओशन बैंड प्रस्तुत करेगा। यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से शुरू होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि इसके आयोजन की तैयारी सम्राट मिहिर भोज पार्क में शुरू हो गई है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बचाव के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
—–
इंडियन ओशन बैंड पर एक नजर
–
इंडियन ओशॅन बैंड दिल्ली का फ्यूजन संगीत बैंड है। इसे क्लासिकल और रॉक संगीत का मिश्रण माना जाता हैं । सुष्मित सेन, अमित किलाम, राहुल राम जैसे मंजे हुए कलाकार इसके सदस्य हैं।
11,386 total views, 2 views today