पब्लिक ने दबोचा टोंटी चोर, तलाशी में मिली 32 टोंटी, नोएडा पुलिस को सौंपा
1 min readनोएडा, 4 मई।
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा जनता के लोगों की सहायता से बिल्डिंग से पानी की टंकी से टोंटी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की 32 टोंटी बरामद की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.05.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा जनता के लोगों की सहायता से बिल्डिंग से पानी की टंकी से टोंटी चोरी करने वाला चोर नीरज सिंह बिष्ट पुत्र रंजीत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम भाडी कोट, भीलेसिंह बतरोज खान, जिला अलमोडा, उत्तराखण्ड को थाना क्षेत्र के हिमगिरी बिल्डिंग बी-131, सेक्टर-62, नोएडा से बिल्डिंग से पानी की टंकी की चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 32 टोंटी बरामद की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार निपुण कपूर ने थाना सेक्टर-58 नोएडा पर सूचना अंकित करायी कि वह हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 सेक्टर-62, नोएडा का इन्चार्ज के रूप में कार्यरत है, 3 मई को समय करीब 9 बजे रात को ओमप्रकाश ने फोन कर उसेे बताया कि एक चोर बिल्डिंग में घुसा है और पानी की टोंटीयों को तोड़ने की आवाज आ रही है इस सूचना पर निपुण कपूर व गार्ड पंकज कुमार तथा ओमप्रकाश को साथ ले जा कर देखा की एक चोर पानी की टंकी की टोंटियां एक कपडे में बांध रखी है। उक्त सभी लोगों को देखकर उसने भागने की कोशिश की इनके द्वारा उसे पकड लिया गया एवं कपड़े में बंधी टोंटियां खोल कर देखी गयी तो कुल 32 टोंटी जिनमें प्लास्टिक के पाइप लगे है तथा एक पेचकस एक हथौड़ा बरामद हुये।
4,143 total views, 4 views today