नोएडा, 24 अप्रैल।
आर डब्ल्यू ए- 56, नोएडा के आह्वान पर गुरुवार की संध्या 6.30 बजे सेक्टर के सीनियर सिटीजंस, नवयुवक, महिलायें व बच्चों ने पहलगांव की दुखद घटना के विरोध में कश्मीर मे आतँकवादी हमले मे मारे गये सभी हिन्दू भाइयों की आत्मा की शांति और निंदनीय घटना के विरोध मे कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 56 से गेट तक कैंडल मार्च व शोक सभा का आयोजन किया व मार्च करते हुए पाकिस्तान का पुतला सैक्टर -56 के गेट के चोराहे पर जलाया गया।
सेक्टरवासी मार्च करते हुए पाकिस्तान मुर्दावाद , पहलगांव का बदला लो, आदि नारे लगाते हुए सेक्टर के प्रवेश द्वार तक गए। तकरीबन 450 से अधिक सेक्टर वासी संजय मावी-प्रधान, जी के बंसल- महासचिव, हरीश जुगरण हरीश सभरवाल- उप प्रधान, सुनीत सिंह, आमिर सिंह यादव और जे एम सेठ- वरिष्ठ नागरिक के नेतत्र्व में इस रैली का मार्ग दर्शन किया गया।
सेक्टर वासियों में ओ पी गोयल जी, निझावन जी, खुराना जी, संजीव पुरी, सचदेव जी, आर के भट्ट, इंद्रपाल खंडपुर, और संजीव बाँधा, संजीव गुप्ता ,एस पी सिंह, ओ पी मोगा, जे पी हांडा, आर के अग्रवाल, विशाल सेठ, संजय शर्मा, पारुल सेठ, रुचि अग्रवाल, संजय अग्रवाल रेखा गुप्ता आदि सपरिवार इस कैंडल मार्च और शोक सभा मे उपस्थित हुए।
सेक्टर 58 के कोतवाल अमित कुमार व सेक्टर 56 की पुलिस चौकी के इंचार्ज सुधीर कुमार ने रैली को सुरक्षा प्रदान की।