नोएडा में अपना घर आश्रम का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया

नोएडा, 28 अप्रैल।

नोएडा की सेक्टर 33 स्थित अपना घर आश्रम का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को आश्रम परिसर में आयोजित किया गया इस अवसर पर अपना घर के संस्थापक डॉ बी एम भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अपना घर आश्रम में तीसरा स्थापना दिवस उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इसमें हमारे कुछ प्रभु जी जो बोलने और सुनने में असमर्थ है, उन प्रभु जी ने “उठे सबके कदम” और “चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना” जैसे गीतों पर धूम मचाई।
संस्थापक डॉ भारद्वाज जी ने सेवा के महत्व एव “सेवा हमारा दायित्व है” से हमारा मार्गदर्शन किया। सभी सेवा साथी ( जिनका संस्थापक जी ने मंच पर अभिनंदन किया) और सारे प्रभु जी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर श्री वीरपाल सिंह, नानूराम जी, रतन हवेलिया जी, डॉ वी एस चौहान,  उत्तर प्रदेश महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिमला बॉथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, कृष्ण पंत आदि मौजूद थे। डॉ बी एम भारद्वाज ने आश्रम में सेवा करने वाली हर महिला का फूलों से स्वागत किया। इस अवसर पर बलराज गोयल और शालू गोयल ने भी अपना घर के बारे में चर्चा की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *