नोएडा, 28 अप्रैल।
पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।
यह न केवल मानवता के खिलाफ अपराध है , बल्कि हमारे देश की एकता और भाईचारे व सामाजिक ताने बाने पर सीधा हमला है।
ग्राम हल्दौनी मोड़ से ईदगाह जलपुरा तक उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरफराज अली के नेतृत्व में हल्दौनी गांव के मुस्लिम समाज व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ पैदल कैंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी जनरल का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया , पहलगाम में हुए शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस कैंडल मार्च में सरफराज अली सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी जेवर मंडल भाजपा (जी. बी. नगर), चौ अख्तर खान पूर्व सदस्य रेलवे बोर्ड भारत सरकार,जीनत अंसारी जी पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नोएडा,श्री योगेन्द्र शर्मा प्रधान जी,मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री गौतम शर्मा जी शहीद भगत सिंह मंडल,सिजल खान जी,जमशेद मुल्लाजी, दिनेश सैनी जी मंडल उपाध्यक्ष शहीद भगत सिंह,बूथ अध्यक्ष बलवंत जी,पुष्कर जी, राजेंद्र शर्मा जी आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
हम सब मिलकर एक आवाज़ में कहते हैं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता , ये मानवता के दुश्मन हैं , भारत की सरज़मीं पर ऐसी क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मोदी जी इनको सबक सिखाएंगे।