नोएडा, 29 अप्रैल।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० लोकेश एम० ने मंगलवार को सैक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का भ्रमण किया तथा नौएडा प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे उक्त मार्केट के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ नौएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबन्धक (सिविल) श्री विजय रावल, सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा में स्थित विभिन्न मुख्य मार्केटों को और अधिक आकर्षक एवं सुगम बनाये जाने हेतु मार्केटों का नवीनीकरण एवं सौन्दर्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का नवीनीकरण किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान मार्केट में लाईटों में वृद्धि किये जाने एवं मार्केट में कुछ स्थानों पर अंधेरा होने के दृष्टिगत उक्त स्थानों पर लाइटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मार्केट के पीछे की ओर खाली स्थान, जिस पर गंदगी पायी गई, मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उक्त स्थल को साफ कराते हुए स्थल को स्ट्रीट के रूप में विकसित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विदित हो कि सैक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट लगभग 40 वर्ष पुरानी मार्केट है, जिसके भूतल पर 38 दुकानें व 05 क्योस्क स्थित हैं तथा उक्त मार्केट के प्रथम तल पर 05 हॉल स्थित हैं। इस मार्केट में विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं, जिनमें प्रतिदिन अत्यधिक मात्रा में जनमानस का आवागमन रहता है। मार्केट के दुकानदारों की सुविधा के दृष्टिगत एवं मार्केट की तरफ और अधिक खरीदारों को आकर्षित करने हेतु प्राधिकरण द्वारा मार्केट का नवीनीकरण एवं फसाड इम्प्रूवमेन्ट का कार्य किया जा रहा है। मार्केट के नवीनीकरण कार्य हेतु प्राधिकरण द्वारा रु0 2.34 करोड़ का अनुबंध गठित किया गया है।
मार्केट नवीनकीरण का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है. जिसको 30 जून 2025 तक पूर्ण कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये।