नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

संघर्ष से शौर्य तक: कैप्टन सत्यबीर सिंह की प्रेरणादायक यात्रा

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के छोटे से गांव सरफाबाद में एक साधारण परिवार में जन्मे सत्यबीर सिंह आज कैप्टन सत्यबीर सिंह के नाम से जाने जाते हैं – एक ऐसा नाम जो साहस, त्याग और अटूट राष्ट्रभक्ति का पर्याय है। उनकी कहानी कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि जिंदगी की कठोर सच्चाई से निकला वो सबक है जो हर युवा को बताता है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई अभाव सपनों की राह नहीं रोक सकता।
मात्र 10 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया। घर की जिम्मेदारी कंधों पर आ गई। गरीबी और अभावों ने उन्हें घेर लिया, लेकिन इन मुश्किलों ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि फौलाद बना दिया। इसी दर्द ने उनके अंदर वो आग जलाई जो आगे चलकर देश की रक्षा करने वाली लौ बनी। उन्होंने ठान लिया – मैं अपना जीवन मातृभूमि को समर्पित करूंगा।यह जज्बा उनके परिवार की रगों में बहता है।
उनके बड़े भाई फ्लाइट लेफ्टिनेंट सत्यपाल सिंह ने भारतीय वायुसेना में 37 साल सेवा की, जबकि छोटे भाई विजयपाल सिंह आज भी एक साधारण किसान के रूप में खेतों में मेहनत करते हैं। यह परिवार साबित करता है कि राष्ट्रसेवा कोई दिखावा नहीं, बल्कि खून में दौड़ने वाली भावना होती है।सेना में कदम रखते ही सत्यबीर सिंह ने खुद को साबित किया। कारगिल युद्ध की ऊंची-ऊंची चोटियों पर, ऑपरेशन सिंदूर की खतरनाक घाटियों में – जहां हर पल मौत नाचती थी, वहां उन्होंने गोलियों की बौछार के बीच देश का सम्मान सबसे ऊपर रखा।
उनका साहस इतना असाधारण था कि माननीय राष्ट्रपति ने उन्हें पहले 26 जनवरी 2025 को मानद लेफ्टिनेंट और फिर 15 अगस्त 2025 को मानद कैप्टन की उपाधि से सम्मानित किया।30 साल से ज्यादा की गौरवपूर्ण सेवा के बाद 31 दिसंबर 2025 को जब वे सेवानिवृत्त होकर अपने गांव सरफाबाद लौटे, तो पूरा गांव उन्हें स्वागत करने उमड़ पड़ा। गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों की आंखों में गर्व था और होंठों पर मुस्कान – क्योंकि उनका बेटा सिर्फ अपना नहीं, पूरे गांव का गौरव बनकर लौटा था।
कैप्टन सत्यबीर सिंह आज युवाओं से कहते हैं – “देश सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अगर तुममें जज्बा है, तो कोई गरीबी, कोई अभाव तुम्हें रोक नहीं सकता।” उनकी जिंदगी एक जीता-जागता सबूत है कि सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखे और पूरे किए जा सकते हैं।यह कहानी सिर्फ एक सैनिक की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है जो मुश्किलों से घिरा है, लेकिन हार मानने को तैयार नहीं। कैप्टन सत्यबीर सिंह हमें सिखाते हैं – संघर्ष कितना भी बड़ा हो, अगर इरादा देशसेवा का हो, तो वह शौर्य की मिसाल बन जाता है।उनके जीवन से प्रेरणा लीजिए। देश को ऐसे ही बेटों की जरूरत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *