नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश
नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन: छात्रों के लिए सुविधाजनक पहल
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ‘सुवास प्रकोष्ठ’ पहल: अब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले हिंदी में पढ़ें, गौतमबुद्ध नगर में जागरूकता शिविर आयोजित
ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की निर्मम हत्या, दुर्घटना का दिखाया रूप; पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अंकित कुमार घायल, गिरफ्तार
नोएडा मेट्रो कैलेंडर विवाद: IAS महेंद्र प्रसाद NMRC से हटाए गए, अब नोएडा प्राधिकरण से भी ट्रांसफर, लखनऊ अटैच

नोएडा: डीजीएम नोएडा प्राधिकरण के सामने रखी गई छह गांवों की समस्याएं, नोवरा ने आयोजित की बैठक

ग्रामीणों को मिलेगा खेल मैदान , नोवरा के माध्यम से 6 गाँवों ने उठाई समस्याएं
-डीजीएम विजय रावल ने दिया आश्वासन , जल्द सामने आएंगे नतीजे

नोएडा 25 फरवरी।

नंगली साखपुर गाँव सेक्टर 134 में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्री विजय रावल के साथ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण समस्याओं के ऊपर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नगली साखपुर समेत 6 गाँवों की समस्याएं सुनी गई।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने जानकारी दी कि सीईओ श्री लोकेश एम् द्वारा 2 गाँवों में खेल सुविधा बनाने हेतु जो सुझाव उनसे मांगे गए थे उनमें नंगली साखपुर एक गाँव था। इस बाबत और ग्रामीण समस्याओं के निस्तारण हेतु यह बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान नज़दीकी कई गाँवों जैसे नंगली नंगला , नंगली बाजिदपुर , रोहिल्लापुर , शाहपुर समेत अन्य गाँवों के किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अपने गाँवों की समस्याओं से डीजीएम श्री विजय रावल को अवगत करवाया। जिनमें मुख्यतः जल और सीवर की निकासी से सम्बंधित थी। नंगली साखपुर में सार्वजानिक शौचालय , बस स्टॉप ,नालियों की निकासी , सीवर एवं रोड बनवाने की मांग उठाई गई , नंगली बाजिदपुर , नंगली नंगला से भी सीवर और पानी की निकासी की बात सामने रखी गई , शाहपुर में गलियों पर हो रहे अतिक्रमण एवं रोहिल्लापुर में बरात घर में बदलाव की मांग ग्रामीणों के रखी।

श्री रावल ने समस्याओं का निरीक्षण किया और मौके पर ही उनके निस्तारण की बातें अधिकारीयों से की , गाँवों में जल एवं सीवर और रोड की मांगों पर फाइल जल्द से जल्द निस्तारित कर काम शुरू करने की बात श्री रावल ने कही। अन्य कार्यों पर भी जल्द एस्टीमेट बनवाने हेतु मांग रखी गई।

विधायक श्री तेजपाल नागर ने फ़ोन पर उपस्थिति दर्ज करवाई

क्षेत्रीय विधायक श्री तेजपाल नागर ने फ़ोन से प्राधिकरण के अधिकारीयों को समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए , विधान सभा सत्र के कारण वह कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके।

इस दौरान संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भिन्न गाँवों से टीकम सिंह चौहान उर्फ़ गुड्डू (समाजसेवी ), प्रमोद चौहान , वेदप्रकाश चौहान , कुंदन चौहान , गिरिराज चौहान , , टीकम चौहान , राकेश चौहान , पवन सिंह चौहान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *