ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा: मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट और बैटरी चोरी करने वाले गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, 3.5 करोड़ के उपकरण बरामद

ग्रेटर नोएडा, 2 मई।

सीआरटी/स्वाट-2 व थाना सूरजपुर पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टॉवर के आरआरयू, बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साढ़े तीन करोड़ कीमत के 35 आरआरयू,  चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण और घटना में प्रयुक्त कार व 4850 रुपये नकद बरामद किये गए हैं। इस गैंग में शामिल अधिकतर बदमाश 8 वी क्लास तक ही पढ़े हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी 2 मई 2025 को सीआरटी/स्वाट-2 व थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैटरी व अन्य सामान को चोरी करने वाले 8 अभियुक्त 1.सलीम मलिक पुत्र शब्बीर मलिक 2.अब्बास मलिक उर्फ बाशू पुत्र अलीहसन 3.सुहैल कुरैशी पुत्र शानू 4.शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र जफर 5.शानू मलिक पुत्र शब्बीर मलिक 6.शानू पुत्र इमामूद्दीन 7.इमरान मलिक पुत्र रहीशुद्दीन 8.सलमान कुरैशी पुत्र गफ्फार कुरैशी को मकौडा पुलिया के पास थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से 35 आरआरयू (कीमत करीब 3.5 करोड़), चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण (एक बडी सडासी, एक लाल टूल बॉक्स व तीन पाना), घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 9 सी.ए.जी 6113 व 4850 रुपये नकद बरामद किये गये है।

पूछताछ का विवरणः

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग मिलकर करीब 01 वर्ष से राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा, दिल्ली, एनसीआर में कई स्थानों पर मोबाइल टॉवरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर रहे थे। मोबाइल टॉवर से चोरी के सामान को हम लोग दिल्ली व मुरादनगर में बेचते थे। अभियुक्तगण दिन के समय मोबाइल टॉवर को चिन्हित कर लेते थे, रात्रि के समय चिन्हित किये गये टॉवर पर पहुंच जाते थे और मोबाइल टॉवर पर चढ़कर औजारो की मदद से उसमें लगे रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते थे।

अभियुक्तो से पूछताछ पर मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही है।

अपराध में भूमिकाः

अभियुक्त सुहैल कुरेशी, शहनवाज उर्फ सोनू, शानू मलिक उर्फ शान मोहम्मद, शानू व इमरान मलिक मोबाइल टावरो से आर.आर.यू. चोरी करने का अपराध कारित करते थे। चोरी हेतु आने-जाने के लिए इनका साथी सलमान अपनी गाड़ी लेकर साथ जाता था तथा मोबाइल टावरो की रैकी का कार्य सलमान, सलीम व अब्बास मलिक उर्फ बाशू द्वारा किया जाता था। सलीम मलिक व अब्बास मलिक उर्फ बाशू उपरोक्त के द्वारा पूरे गिरोह को सक्रिय रुप से जारी रखने हेतु आर्थिक मदद की जाती थी तथा चोरी के समस्त माल को मुनाफे के साथ आगे लोगो को बेचते थे। इस गैंग का लीडर अब्बाश मलिक उर्फ बाशू है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.सलीम मलिक पुत्र शब्बीर मलिक निवासी मलिक नगर, मुरादनगर, थाना मुरादनगर गाजियाबाद उम्र करीब 38 वर्ष शिक्षा कक्षा-8
2.अब्बास मलिक उर्फ बाशू पुत्र अलीहसन निवासी रेवडी, थाना मुरादनगर, गाजियाबाद वर्तमान पता मलिक नगर, कस्बा व थाना मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र करीब 57 वर्ष शिक्षा कक्षा-8
3.सुहैल कुरैशी पुत्र शानू निवासी ग्राम भडल, थाना दोघट, जिला बागपत उम्र करीब 25 वर्ष शिक्षा कक्षा-7
4.शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र जफर निवासी गीतापुरी भूड थाना व कस्बा खतौली, जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 32 वर्ष शिक्षा कक्षा-8
5.शानू मलिक पुत्र शब्बीर मलिक निवासी मलिक नगर, कस्बा व थाना मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र करीब 40 वर्ष शिक्षा कक्षा-6
6.शानू पुत्र इमामूद्दीन निवासी मलिक नगर, कस्बा व थाना मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र करीब 37 वर्ष कक्षा-2
7.इमरान मलिक पुत्र रहीशुद्दीन निवासी मलिक नगर, कस्बा व थाना मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष शिक्षा कक्षा-7
8.सलमान कुरैशी पुत्र गफ्फार कुरैशी निवासी रावली रोड, धोबियान मोहल्ला थाना व कस्बा मुरादनगर, गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष शिक्षा कक्षा-7

पंजीकृत अभियोग/अपराधिक इतिहास का विवरणः

1.मु0अ0सं0 254/2025 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 408/2024 धारा 303 बीएनएस थाना गदपुरी, जिला पलवल हरियाणा।
3.मु0अ0सं0 80005081/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना गांधीनगर क्राईम ब्रांच दिल्ली।
4.मु0अ0सं0 816372/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना नरैला इंडंस्ट्रियल एरिया आउटर नार्थ दिल्ली।
5.मु0अ0सं0 170/2019 धारा 307 भादवि थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर।
6.मु0अ0सं0 173/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर।
7.मु0अ0सं0 428/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरणः

1-35 आरआरयू (कीमत करीब 3.5 करोड़)
2-चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण (एक बडी सडासी, एक लाल टूल बॉक्स व तीन पाना)
3-घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 9 सी.ए.जी 6113
4-4850 रुपये नकद

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *