नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री को जगह जगह मिली गंदगी, जुर्माना भी लगाया और वेतन भी रोका

नोएडा, 10 मई।

नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने शनिवार को नौएडा क्षेत्र के डी०एस०सी० मार्ग, उद्योग मार्ग, एम०पी०-1 मार्ग, एम०पी०-2, जोनल रोड नंदा-8. एफ०एन०जी० मार्ग एवं भंगेल ऐलिवेटेड रोड व सैक्टर-145 स्थित 5 प्रतिशत आबादी क्षेत्र इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री एस० पी० सिंह, महाप्रबन्धक (जन स्वा०), श्री विजय रावल, उपमहाप्रबन्धक (सिविल), श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-1), श्री उमेश चन्द्र, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०॥ श्री अरूण कुमार, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०), उपस्थित रहे।

स्थल निरीक्षण में निम्न निर्देश दिये गये-

1. निरीक्षण के दौरान डी०एस०सी० मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर खुदाई के कार्य के उपरान्त मिट्टी स्थल पर ही पड़ी हुई पायी गयी जिसके दृष्टिगत ऐसे स्थलों की खुदाई को तत्काल रोकने तथा समतल करने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही जियो नेटवर्क, एयरटेल इत्यादि नेटवर्क एजेन्सियो जिनके द्वारा उक्त प्रकार की खुदाई का कार्य किया जाता है उनकी सिक्योरिटी कार्य स्थल को सम्पूर्ण रूप से साफ करने एवं स्थलीय स्टाफ के निरीक्षण के उपरान्त कार्य संतोषजनक होने की उपरान्त निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये।

2. एम०पी०-1 मार्ग पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर जगह-जगह गन्दगी, कूड़े के ढेर, ईट, पत्थर रोड़े इत्यादि पड़े हुए पाये गये। धर्मपाल-सतपाल मार्ग पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर पाये गये, के०सी० ग्रेन में मिट्टी भरी पायी गयी, फुटपाथ पर घास उगी हुई पायी गयी, जिस पर गत कई दिनों से सफाई का कार्य नहीं कराया गया है। उक्त के अतिरिक्त सैक्टर-56 में निरीक्षण के दौरान भी साईकिल ट्रैक पर गंदगी पायी गयी। जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी गैसर्स लॉयन सर्विसिस लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा रू0 1.00 लाख का आर्थिक दण्ड अधिरोपित करने हेतु निर्देशित किया गया।

3. आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जल भराव की समस्याओं के निस्तारण हेतु समस्त मुख्य मार्गों पर लगे पानी निकासी पाईपों/पनकटो की सफाई तत्काल रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

4. एम०पी०-1 मार्ग के निरीक्षण के दौरान वाई ब्लॉक मार्किट सैक्टर-12 के निकट ईट, पत्थर रोड़े इत्त्यादि (सी० एण्ड डी०) पड़े हुए पाये गये जिसकी सफाई तत्काल रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

5. सैक्टर-62 में निरीक्षण के दौरान कार्लहूबर स्कूल से जोनल रोड न० 6 तक विभिन्न स्थलो पर सी० एण्ड डी० वेस्ट पड़ा हुआ पाया गया। जिसको तत्काल रूप से सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

6. जोनल रोड नं0 6 पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर ईट, पत्थर रोडे, गन्दगी एवं घास जमी हुई पायी गयी तथा फोर्टिस हॉस्पिटल के सामने मामूरा टी-पाईट पर अत्यधिक गन्दगी पायी गयी। जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित एजेन्सी मैसर्स नॉर्थ इण्डिया डवलपर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा आगामी 03 दिन में सम्पूर्ण जोनल रोड नं० 6 एवं अन्य मार्गों की सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

7. सैक्टर-83 के मुख्य मार्गों, जोनल रोड नं0 6. ग्राम मामुरा के निकट मुख्य मार्गों पर सीवर लाईन के बड़े-बड़े पाईप विगत काफी समय से पड़े हुए है। जिनको तत्काल हटाये जाने हेतु महाप्रबन्धक (जल एवं सीवर) विभाग को निर्देशित किया गया।

8. एफ०एन०जी० मार्ग के निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड पर अत्यधिक गंदगी ईट, पत्थर रोड़े, एवं घास जमी हुई पायी गयी। जिसकी गत कई दिनों से सफाई नहीं की गयी थी, जिसके दृष्टिगत सम्बन्धित मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स न्यू मॉडर्न इन्टरप्राइजेज को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सम्बन्धित सहायक परियोजना अभियन्ता, श्री सुशील कुमार का 01 माह का वेतन रोकने तथा सम्बन्धित अवर अभियन्ता, श्री विकास शर्मा का 07 दिन का वेतन रोके जाने हेतु निर्देशित किया गया।

9. सैक्टर-83, 93बी, 93ए के मध्य मार्ग, सर्विस रोड एवं सेन्ट्रल वर्ज पर निरीक्षण के दौरान अत्यधिक मात्रा में गन्दगी के ढेर पड़े हुए पाये गये साथ ही के०सी० ड्रेन सिल्ट भरी हुई पायी गयी, जिसकी सफाई गत काफी दिनों से नहीं की गयी थी। जिसके दृष्टिगत उक्त मार्ग की सफाई का कार्य तत्काल रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड एवं सैक्टर-145 स्थित 5 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के निरीक्षण के दौरान रोड पर जी०एस०बी० का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एलिवेटेड रोड के गर्डर पर ब्रैसिंग का कार्य चलता हुआ पाया गया, उक्त गर्डर ब्रेसिंग का कार्य शीघ्र करते हुए स्लैब कास्टिंग, रैम्प का निर्माण, बिटुमिन का कार्य दिनांक 30.05.2025 तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तदोपरान्त अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर-145 स्थित सम्पूर्ण 5 प्रतिशत आबादी क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जहाँ जल विभाग द्वारा जलापूर्ति / सीवर लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा वर्क सर्किल 10 की भी सिविल कार्य शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *