नोएडा, 11 मई।
नोएडा के सैनिक सेक्टर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए जे ब्लॉक के एक फ्लैट्स में चोरी हो गई। इस घटना में बदमाश छत के रास्ते से घर मे घुसे। उस दिन परिवार शादी में शामिल होने को देहरादून गया हुआ था।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आर.एस. प्रभाकर जे ब्लॉक जलवायु विहार सेक्टर 25, नोएडा निवासी ने बताया कि मैं परिवार के साथ देहरादून शादी में शामिल होने दिनाक 18 अप्रैल 2025 को गया था। जब वे सपरिवार दिनाक 20 अप्रैल 2025 की रात वापस आए, इस बीच घर में चोरी हो गई. घर का पूरा सामान फ़ैला पड़ा था। चोर छत के रास्ते दरवाजा तोड़ कर आए , घर में रखा एक लाख कैश, लगभाग सात लाख की ज्वेलरी ले गए। चोर घर में लगा सीसीटीवी का रिकॉर्डर भी ले गए। पुलिस जांच कर रही है।