नोएडा, 5 अप्रैल।
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर रेट ने गोल चक्कर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था इस जांच में दोषी पाए जाने पर पहले गौतम को निलंबित किया गया और अब उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 4 अप्रैल 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये उ0नि0 प्रदीप कुमार गौतम चौकी प्रभारी गोलचक्कर थाना फेस-1 के विरूद्ध मु0अ0स0 128/2025 धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है एवं उक्त उ0नि0 को निलंबित किया गया था।
इस मामले में एसीपी-2 नोएडा द्वारा प्राथमिक जांच वायरल वीडियो के अवलोकन से चौकी प्रभारी गोलचक्कर थाना फेस-1 नोएडा उ0नि0 प्रदीप कुमार गौतम द्वारा उत्कोच लेना स्वतः स्पष्ट हो रहा है, इसी आख्या पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा तथ्य सही पाये जाने पर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गौतम को उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2)(ख) के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है।