नोएडा, 03 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बिसरख पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की 25 मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे मय चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रोहताश (37 वर्ष), चाँद (22 वर्ष), कालेश प्रताप सिंह (26 वर्ष), और राम कुमार (42 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर न्यू हैबतपुर ठेके के पास, थाना बिसरख क्षेत्र से यह बरामदगी की।
गार्डों को बातों में उलझा कर पार्किंग से उड़ाते थे बाइक

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि रोहताश इस गिरोह का सरगना है, जो नोएडा और एनसीआर की पॉश कॉलोनियों और सोसाइटियों में घुसकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह सोसाइटी के गार्डों को बातों में उलझाकर पार्किंग से बाइक चुराता और अपने साथियों चाँद, कालेश, और राम कुमार को सौंप देता। ये अभियुक्त चोरी की बाइकों को अर्धनिर्मित इमारतों या सुनसान जगहों पर छिपाते और बाद में बेच देते। इस गिरोह ने नोएडा, गाजियाबाद, और दिल्ली/एनसीआर में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
बरामदगी का विवरण:
-
25 चोरी की मोटरसाइकिल, जिनमें रॉयल एनफील्ड, होंडा शाइन, स्प्लेंडर प्लस, अपाचे, टीवीएस स्पोर्ट, पल्सर 220 जैसी बाइक शामिल हैं।
-
दो अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस।
-
कुछ मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदलकर चोरी का अपराध छिपाया गया था।
आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, और दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी और अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। इनमें थाना बिसरख, सेक्टर-24 नोएडा, सफदरजंग एन्कलेव दिल्ली, सीमापुरी दिल्ली, इंद्रापुरम और विजय नगर गाजियाबाद शामिल हैं।
पुलिस की सराहना: इस उपलब्धि के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। मामले की आगे की जांच जारी है।