नोएडा, 20 मई।
इस्कॉन मंदिर के निकट जन सेवा न्यास द्वारा सोमवार को ओम भवन का भूमि पूजन किया गया । लगभग 1500 वर्ग मीटर में प्रस्तावित इस परिसर में 6 मंजिला भवन बनकर तैयार होगा जो लगभग 2 वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। भूमि पूजन समारोह में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा और नोएडा के विधायक पंकज सिंह समेत लगभग 1000 लोग शामिल हुए।
जन सेवा न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रांतीय प्रभारी कृपा शंकर ने जानकारी दी कि यह भवन योग और ध्यान केंद्र के रूप में विकसित होगा और इसके अंदर अपर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ढाई सौ लोगों के बैठने की क्षमता का एक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। बेसमेंट फ्लोर का इस्तेमाल पार्किंग और मल्टीपरपज हॉल के रूप में होगा। स्टिल्ट फ्लोर का इस्तेमाल फिजियोथेरेपी आयुर्वेद चिकित्सा एक्यूप्रेशर चिकित्सा और विभिन्न आयुर्वेदिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा।
सेकंड फ्लोर का इस्तेमाल ओपीडी और कार्यालय गतिविधियों के लिए किया जाएगा जैसे प्रशासन निदेशक कक्ष प्रशिक्षक डॉक्टर और शिक्षकों के कार्य के लिए तीसरी मंजिल पर डॉरमेट्री जिसमें डॉक्टर प्रशिक्षकों व शिक्षकों के स्टाफ की आवश्यकता अनुसार आवासीय कक्ष प्रदान किये जाएंगे। चौथी मंजिल पर 400 लोगों की कैटरिंग आवश्यकताओं को पूरा करने की योजना के अनुसार तैयार किया गया है जो ऑडिटोरियम संस्कृति कार्यक्रमों बैठक व अन्य आयोजन के लिए उपयोगी होगा।
पांचवे और छठे मंजिल पर भी प्रत्येक स्थल पर पांच सामान्य कक्ष व जुड़वा बेड होंगे प्रत्येक तल पर 12 लोगों की क्षमता वाले डायनिंग एरिया सहित एक रसोईघर प्रत्येक तल पर सात व्यक्तियों के लिए डॉरमेट्री प्रत्येक स्थल पर 20 व्यक्तियों की क्षमता वाला बैठक यानी मल्टी परपज हॉल होगा भारतीय जन सेवा न्यास भारतीय इतिहास संस्कृति कला संगीत और साहित्य का संवर्धन कर समाज में श्रेष्ठ संस्कारों की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध होगा इस परिसर में एक लाइब्रेरी भी होगी।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष रही विमला बाथम, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, न्यास के पदाधिकारियों में मधुसूदन दादू, प्रीति दादू, संघ के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश दादू, दिनेश जी, बीजेपी नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान व डॉ नरेश शर्मा आदि मौजूद थे।