नोएडा, 19 मई।
उ० प्र० सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर, मेरठ की ट्रैप टीम ने 19.05.2025 को जीएसटी कार्यालय जनपद गौतम बुध नगर के प्रशासनिक अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह को 45000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अवगत कराना है कि शिकायतकर्ता की मे० रामाटेक के नाम से फर्म है, जो प्रथम तल दू०सं० ३ ग्राम सलारपुर नोएडा में वर्ष 2016 से प्रचलित है, जिसमें कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम किया जाता है। उक्त फर्म का पंजीकरण शिकायतकर्ता द्वारा वर्ष 2016 में कराया गया था। फर्म का वैट एवं जीएसटी व्यापार कर विभाग को समय से जमा किया जाता है। दिनांक 29.04.2025 को शिकायतकर्ता के मोबाइल न० 8285822111 पर करीब 12.28 पर फोन आया। फोन पर अपना नाम भूदेव बताते हुए शिकायतकर्ता से वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का एसेस्टमेंट नहीं कराये जाने की बात कही। दोनों वर्षों के एसेस्टमेंट की फीस कुल रु0 455840.00 बकाया है। आप आकर मुझसे ऑफिस में मिलो। शिकायतकर्ता दिनांक 09.05.2025 को जीएसटी कार्यालय सेक्टर-148, जनपद गौतमबुद्धनगर में जाकर भूदेव से मिला तो उसने उसकी फर्म पर रु0 455840.00 की बकाया बतायी और कहा कि आप उक्त धनराशि को जमा कर दो, नहीं तो कोर्ट व वकील के चक्कर लगाने पड़ेंगें। भूदेव ने अपने अधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह से मिलवाने की बात कही। श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह से उस दिन मुलाकात नहीं हो पायी। उसके बाद शिकायतकर्ता दिनांक 13.05.2025 को जीएसटी कार्यालय पहुंचकर श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी से मिला, तो श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह उपरोक्त द्वारा भी वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का एसेस्टमेंट की फीस कुल रु० 455840.00 बकाया शिकायतकर्ता की फर्म पर होना बताया गया। या तो इसे जमा कर दो या फिर मुझे रु0 50000.00 दे दो, तो फिर इसे बिना कार्यवाही किये ही खत्म कर दूंगा। शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि वह गरीब आदमी है। उसके पास रु० 50000.00 नहीं हैं। इस पर श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि रु0 45000.00 दे दो इससे कम में काम नहीं करूंगा। यदि रु० 45000.00 नहीं दोगे, तो पूरा बकाया रु0 455840.00 जमा करना होगा। श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी रु0 45000.00 से कम धनराशि लेने को तैयार नहीं था और जल्द से जल्द रु0 45000.00 देने के लिए दबाव बना रहा था। जीएसटी कार्यालय द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भंगेल जनपद गौतमबुद्धनगर के खाता सं० 52990200000281 को ईमेल भेजकर फ्रिज करा दिया गया, जिससे उसका व्यापारिक लेन-देन रूक गया।
शिकायतकर्ता, श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी को रु0 45000.00 रिश्वत देना नहीं चाहता है और रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है।
यह शिकायत प्राप्त होने पर सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर, मेरठ की टीम द्वारा आज दिनांक 19.05.2025 को श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी जीएसटी कार्यालय जनपद गौतमबुद्धनगर को उत्कोच लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। श्री सतेन्द्र बहादुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी जीएसटी कार्यालय जनपद गौतमबुद्धनगर के विरुद्ध थाना नॉलेज पार्क, जनपद गौतमबुद्धनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जाती है। यदि कोई लोक सेवक (राजपत्रित / अराजपत्रित / अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हैल्पलाईन नम्बर 9454401866 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।