गाजियाबाद, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
विश्व संवाद केंद्र, मेरठ और प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘इंस्पायरिंग भारत इन्फ्लुएंसर मीट 2025’ का भव्य आयोजन गाजियाबाद के आई.टी.एस. कॉलेज, मोहन नगर में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत हरनंदी महानगर के सह प्रचार प्रमुख हरिशचंद्र के गीत और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। छात्रा प्राची और प्रगति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि गाजियाबाद के सह प्रचार प्रमुख आशीष राय ने प्रस्तावना रखी।
मुख्य चर्चाएँ और वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम में दो पैनल चर्चाएँ आयोजित की गईं, जिनका केंद्र ‘पंच संकल्प’ रहा।
कार्यक्रम में दो पैनल चर्चाएँ आयोजित की गईं, जिनका केंद्र ‘पंच संकल्प’ रहा।
- पंचजन्य की कंसल्टिंग एडिटर तृप्ति श्रीवास्तव ने ‘स्व’ पर जोर देते हुए कहा कि इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी केवल कंटेंट निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति जवाबदेही का कार्य है। उन्होंने स्व को देश और संस्कृति के प्रति गौरव से जोड़ा।
- रक्षा विशेषज्ञ कर्नल दानवीर सिंह ने ‘कुटुम्ब प्रबोधन’ पर बल देते हुए पारिवारिक मूल्यों को रचनात्मक ढंग से नई पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता बताई।
- लेखक शिवेश प्रताप ने कहा कि भारत विश्व को आध्यात्मिक दिशा दे सकता है और विकसित भारत ही वैश्विक कल्याण का आधार बनेगा।
- वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र वर्णवाल ने इन्फ्लुएंसर्स को मौलिकता, प्रतिबद्धता और निरंतरता के साथ कंटेंट निर्माण की सलाह दी।
- ऑपइंडिया के सीओओ चंदन कुमार ने ‘स्व’ की नई परिभाषा पर जोर देते हुए कंटेंट में कहानी और संदर्भ की महत्ता बताई।
- वरिष्ठ पत्रकार प्रमिला दीक्षित ने ‘विकसित भारत में इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका’ पर चर्चा का संचालन किया।
मुख्य वक्ता का उद्बोधन
अखिल भारतीय प्रचार टोली के सदस्य और सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली ने ‘सामाजिक समरसता’ पर संघ के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने ‘स्व’ को स्वदेशी, भाषा, भूषा, भोजन और भजन से जोड़ा और संघ को समझने के लिए शाखाओं में आने का आह्वान किया।
समापन और सम्मान
कार्यक्रम का समापन छात्र आदित्य के नेतृत्व में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ हुआ। मॉडरेटर, पैनलिस्ट और मुख्य वक्ता का सम्मान किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागी भोजन के लिए प्रस्थान किए।
कार्यक्रम में प्रेरणा मीडिया शोध संस्थान के सचिव डॉ. अनिल, विश्व संवाद केंद्र, मेरठ के मंत्री डॉ. प्रशांत, गाजियाबाद विभाग प्रचार प्रमुख अखिलेश, सह-प्रचार प्रमुख राजेन्द्र, वैशाली महानगर के करुण कपिल, सह-प्रचार प्रमुख तुषार और हरनंदी महानगर प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन छात्र आदित्य के नेतृत्व में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ हुआ। मॉडरेटर, पैनलिस्ट और मुख्य वक्ता का सम्मान किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागी भोजन के लिए प्रस्थान किए।
कार्यक्रम में प्रेरणा मीडिया शोध संस्थान के सचिव डॉ. अनिल, विश्व संवाद केंद्र, मेरठ के मंत्री डॉ. प्रशांत, गाजियाबाद विभाग प्रचार प्रमुख अखिलेश, सह-प्रचार प्रमुख राजेन्द्र, वैशाली महानगर के करुण कपिल, सह-प्रचार प्रमुख तुषार और हरनंदी महानगर प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र उपस्थित रहे।