नोएडा में कांग्रेस की महानगर इकाई ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को बलिदान दिवस पर किया याद

नोएडा, 21 मई।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34 वीं पुण्य तिथि आज सुल्तानपुर गांव में चौपाल लगा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चौपाल में उपस्थित गणमान्य लोगों एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राजीव गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चौपाल में अध्यक्ष मुकेश यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वो सिर्फ एक दौर नहीं पूरा जमाना था, हर कोई राजीव गाँधी का दीवाना था।
21वीं सदी के आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार एवं युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का हक देने वाले राजीव गांधी हर वर्ग के चहेते थे। दिनेश अवाना ने राजीव गांधी को याद करते हुए बताया कि राजीव गांधी दूरदर्शी नेता थे उन्हीं की दूरदर्शीता की वजह से आज सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी IT क्षेत्र में मिल रही है जबकि भाजपा उस समय संचार क्रांति का बहुत विरोध करती थी।

आज चौपाल सभा में उपस्थित पदाधिकारियों में अध्यक्ष
मुकेश यादव, पवन शर्मा, दिनेश अवाना, राजकुमार त्यागी, लियाकत चौधरी , यतेंद्र शर्मा,चरण सिंह यादव, राजकुमार भारती, शहाबुद्दीन, जावेद खान, रामकुमार शर्मा, गौरव अधाना, कैप्टन हरलीन बाजवा,अनिल अवाना, ओमी प्रधान, कर्मवीर, जिशान चौधरी, शान दीक्षित, जयप्रकाश खटाना, राजकुमार मोनू एवं सुमन रॉय सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *