नोएडा में महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडेय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा शनिवार को सेक्टर 52 स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मंगल पांडेय की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडेय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने अमर शहीद मंगल पांडेय को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने 1857 की क्रांति में पहली चिंगारी जलाकर भारत को स्वतंत्रता की राह दिखाई। उन्होंने कहा, “मंगल पांडेय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम नायक थे, जिनके बलिदान ने देशवासियों में आजादी की ज्वाला प्रज्वलित की। महानगर कांग्रेस कमेटी इस वीर सपूत को कोटि-कोटि नमन करती है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर, प्रवक्ता पवन शर्मा, वरिष्ठ नेता फिरे नागर, संगठन प्रभारी ललित अवाना, उपाध्यक्ष राजकुमार भारती, कोषाध्यक्ष संजय तनेजा, डॉ. सीमा, एस.एस. सिसोदिया, माधुराज, जगपाल चौहान, सुमन रॉय, ओमवीर उपाध्याय, चांद मोहम्मद, मेहंदी, सलमा, गुलाबसा, परवीन, सुबेदा, समीदा, सलीना, अरुण प्रधान, सतीश पांचाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *