जेवर के तिरथली गांव में किसानों की महापंचायत, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को दिया 7 सूत्रीय मांगपत्र

जेवर, 25 मई।

यमुना प्राधिकरण में ज़मीन देने वाले किसानों ने अपनी लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर तीर्थली गांव में महापंचायत आयोजित की। इसमे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को भी बुलाया गया। वहां किसानों ने विधायक को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

रविवार को जेवर के ग्राम तिरथली में किसान कल्याण परिषद के तत्वावधान में एक किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें कई ग्रामों के किसान मौजूद रहे, जिसकी अध्यक्षता सुधीर त्यागी ने की। इस महापंचायत में किसानों ने मुआवजा, आबादी के भूखंड, स्थानीय युवाओं को रोजगार आदि विभिन्न मुद्दों को उठाया।
इस महापंचायत में उपस्थित किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए हम जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह से संवाद करेंगे। इसी क्रम में किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को पंचायत में बुलाया , जहाँ उन्हें 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया।

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन विकास, किसान का भी हो, ऐसी योजनाओं पर काम करना होगा। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार और शासन से वार्ता कर, किसानों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि किसानों की बहुत से समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, जिसमें कई ग्रामों के आबादी के भूखंड चिन्हित कर, किसानों की सूची फाइनल कर ली गई है तथा अन्य समस्याओं पर भी प्राधिकरण गंभीरता से विचार कर रहा है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह ने भी पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि “किसानों की सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।”
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) श्री बच्चू सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर श्री अभय कुमार सिंह जी, एसीपी जेवर श्री सार्थक सेंगर, कोतवाली प्रभारी रबूपुरा श्री सुजीत उपाध्याय कोतवाली प्रभारी ईकोटेक-I श्री अरविंद वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
इस महापंचायत की अध्यक्षता किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी ने की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *