राजनीति: पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार बनीं भाकियू (एस) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोली पहले से दुगुने हो गए है जनता पर अत्याचार

-अब उठाएगी किसान और महिलाओं की आवाज

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा मीडिया क्लब में शनिवार को भारत बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन (एस), पीडीएमएम गठबंधन, और राष्ट्रीय पसमांदा हिंदू-मुस्लिम महासभा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर पीडीएमएम गठबंधन के प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन (एस) के राष्ट्रीय संरक्षक संजय गुर्जर ने पूर्व दस्यु सुंदरी और बिग बॉस की प्रतिभागी सीमा परिहार को भाकियू (एस) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। साथ ही, 24 अगस्त से गढ़ गंगा से सामाजिक न्याय यात्रा शुरू करने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई।

सीमा परिहार ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, “मुझे यह जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है। मैं किसानों और जरूरतमंदों के लिए जमीनी स्तर पर पूरी निष्ठा से काम करूंगी।” उन्होंने कहा कि अब अत्याचार उस समय से दुगुने हैं जब मैं बागी बनी थी। तब डकैत कोई शौक से नही बनता था, कोई परिवार और समाज मे उत्पीड़न से तंग आकर हथियार उठाता था। संरक्षक संजय गुर्जर ने बताया कि पीडीएमएम गठबंधन उत्तर प्रदेश में मजबूत आधार वाली पार्टियों को जोड़कर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 50 प्रमुख सीटों पर जातीय और राजनीतिक समीकरणों के आधार पर दिसंबर तक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
एडवोकेट डिबलु सिंह मुंडन, पीडीएमएम गठबंधन के स्याना विधानसभा उम्मीदवार ने घोषणा की कि 24 अगस्त से गढ़ गंगा से सामाजिक न्याय यात्रा शुरू होगी, जिसमें देशभर के आंदोलनकारी और सामाजिक न्याय के नेता शामिल होंगे। यह यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 50 सीटों पर गठबंधन की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का लक्ष्य रखती है।
राष्ट्रीय पसमांदा हिंदू-मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष शाहिद भैया ने कहा, “पसमांदा आंदोलन को मजबूत करने के लिए देशभर से लोग जुड़ रहे हैं। हम पसमांदा समाज की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।”

भाकियू (एस) के प्रदेश अध्यक्ष रतनसिंह ने बताया कि अक्टूबर से एमएसपी कानून, किसान आयोग के गठन, और भूमि अधिग्रहण में बदलाव के लिए आंदोलन शुरू होगा।पीडीएमएम गठबंधन के सहयोगी दल के अध्यक्ष डॉ. लताफत अली ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुर्जर, मुस्लिम, और दलित समीकरणों पर काम कर रहे हैं। 2027 में हम सरकार बनाने या किंगमेकर बनने की भूमिका में होंगे।
इंकलाब विकास दल के नाथू सिंह गुर्जर और अंबेडकर समाज पार्टी के तेजसिंह ने गठबंधन को वंचित और उपेक्षित समाज के लिए तीसरे विकल्प के रूप में उभरता बताया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जितेंद्र उर्फ बबली गुर्जर, इमरान खान, जबरुद्दीन नेताजी, मुस्तकीम भाटी, राजबीर सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *