नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

जेवर में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती पर जिला पंचायत सम्मेलन आयोजित

जेवर, 28 मई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में जेवर के संस्कार बैंकेट हॉल में जिला पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी और मनोज सिसोदिया उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि कुंवर बृजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर की सोच अत्यंत व्यापक थी। उन्होंने अपने राज्य की सीमाओं से परे भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में मंदिर, घाट, कुएं और बावड़ियों का निर्माण करवाया। सड़कों के निर्माण के साथ-साथ भूखों के लिए अन्न क्षेत्र भंडार और प्यासों के लिए प्याऊ स्थापित किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को अहिल्याबाई के देश के प्रति समर्पण और योगदान से अवगत कराया तथा भविष्य में महिलाओं को उनके आदर्शों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन धार्मिक आचरण, न्यायप्रिय नेतृत्व और जनसेवा को समर्पित था। उन्होंने राष्ट्र की उन्नति और समाज के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए।
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए अहिल्याबाई द्वारा मंदिरों में शास्त्रों के मनन-चिंतन और प्रवचनों के लिए विद्वानों की नियुक्ति के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय रावत, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, देवा भाटी, विकास चौधरी, कर्मवीर आर्य, देवेंद्र भारद्वाज, अनुराग शर्मा, संजीव शर्मा, रवि अग्रवाल, मनजीत सिंह, बॉबी शर्मा, चंद्रमणि भारद्वाज, नरेश शर्मा, चंद्रपाल सिंह, ओंकार भाटी, प्रदीप अत्री, त्रिलोक प्रधान, बघेल समाज से पीतांबर सिंह, हरिओम शर्मा, अशोक शर्मा, विनोद बैंसला, सविता गुर्जर, कृष्ण प्रधान, राजू प्रधान, कृष्णपाल प्रधान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों और उनके योगदान को याद करने और समाज में उनके मूल्यों को प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *