ग्रेटर नोएडा, 28 मई।
थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की मारपीट के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक रोहित, पुत्र उपेंद्र, नोएडा के कुलेसरा गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। 17 मई 2025 को आरोपियों सुशील, मुकेश, मोनू और पंकज, सभी पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव, निवासी कुलेसरा, ने रोहित को खाने-पीने के बहाने बुलाकर उसके साथ मारपीट की। इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने उसे घायल अवस्था में घर छोड़ दिया।
अगले दिन, 18 मई को रोहित के भाई ने उसे सीएचसी बिसरख में भर्ती कराया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया। दस दिन तक उपचार के बाद रोहित की मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई ने 28 मई 2025 को थाना इकोटेक-3 में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा क्रमांक 202/25, धारा 105 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।