ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने की पहल

ईकोटेक 12 में 5 टीपीडी एमआरएफ केंद्र शुरू
ग्रेटर नोएडा, 28 मई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी अभिषेक पाठक ने ईकोटेक 12 में 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाले मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसे सेंटर फॉर इनवायर्नमेंट एजुकेशन संस्था संचालित करेगी।
इस एमआरएफ केंद्र में ग्रेनो वेस्ट से एकत्रित कूड़े को सेग्रिगेट कर प्लास्टिक का रॉ मैटेरियल तैयार किया जाएगा, जिससे चेयर, टेबल, लैंप जैसे उत्पाद बनाए जाएंगे। केंद्र की मासिक क्षमता 150 मीट्रिक टन कूड़े को सेग्रिगेट करने की है। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाने की योजना है।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा, “कूड़े का उचित प्रबंधन किसी भी शहर की स्वच्छता के लिए जरूरी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह कदम सराहनीय है।” उन्होंने सभी निवासियों से इस पहल का लाभ उठाने की अपील की। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि यह केंद्र ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से गीले और सूखे कूड़े को अलग करने के लिए दो डस्टबिन का उपयोग करने का आग्रह किया।
सेंटर फॉर इनवायर्नमेंट एजुकेशन के निदेशक कार्तिकेय साराभाई ने कूड़े को घरों से ही सेग्रिगेट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की। इस अभियान के तहत पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे, जिनका विमोचन उद्घाटन समारोह में किया गया।
कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, चरण सिंह, प्रबंधक लव शंकर भारती, विवेक किशोर, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड तपस दास, क्लस्टर हेड संदीप कर, हेमंत नंदा, एरिया हेड गौरव सिंह, एसपी सिंह और शाखा प्रबंधक अजय कुमार उपस्थित रहे।
यह पहल ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *