नोएडा, 28 मई।
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने बुधवार
जन स्वास्थ्य विभाग के सफाई कार्यों और सैक्टर-135 स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री एस०पी० सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी श्री इंदुप्रकाश सिंह, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) प्रथम श्री गौरव बंसल, और परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) द्वितीय श्री आर०के० शर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण के प्रमुख बिंदु और निर्देश:
-
ग्राम हरौला के नाले की सफाई: ग्राम हरौला के नाले का निरीक्षण कर इसकी सफाई यथाशीघ्र शुरू करने के आदेश दिए गए।
-
सैक्टर-37, 133 और 135 में नाले की सफाई: इन सैक्टरों में नालों पर लूज स्लैब पाए गए। निर्देश दिया गया कि स्लैब हटाकर नालों की सफाई की जाए और सफाई के बाद स्लैबों को पुनः उसी स्थान पर रखा जाए।
-
सर्विस रोड पर गंदगी: सैक्टर-125 और 126 में ग्राम रायपुर और बख्तावरपुर के पास मुख्य मार्ग की सर्विस रोड पर गंदगी पाई गई। इसके लिए संविदाकार म/s न्यू मॉडर्न एंटरप्राइजेस पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए।
-
सैक्टर-135 गौशाला में सुधार: गौशाला के कच्चे हिस्से में खड़ंजा लगाने, सभी बाड़ों में पाइपलाइन और प्रेशर पंप के जरिए प्रतिदिन धुलाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
-
गायों के लिए अलग शेड: दूध देने वाली और गर्भवती गायों को अन्य गौवंश से अलग रखने और उनके लिए पृथक शेड बनाने का आदेश दिया गया।
-
गौशाला में मरम्मत कार्य: भूसा शेड का मुख्य गेट और टीन शेड क्षतिग्रस्त पाए गए, जिनकी मरम्मत के लिए वर्क सर्किल-9 को प्राथमिकता पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
-
अनुपस्थिति पर कार्रवाई: निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) द्वितीय श्री सुशील कुमार का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण ने इन निर्देशों के माध्यम से शहर की स्वच्छता और गौशाला की स्थिति में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। प्राधिकरण ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को इन निर्देशों का तत्काल पालन करने का आदेश दिया है।।