नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश
नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन: छात्रों के लिए सुविधाजनक पहल
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ‘सुवास प्रकोष्ठ’ पहल: अब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले हिंदी में पढ़ें, गौतमबुद्ध नगर में जागरूकता शिविर आयोजित
ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की निर्मम हत्या, दुर्घटना का दिखाया रूप; पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अंकित कुमार घायल, गिरफ्तार
नोएडा मेट्रो कैलेंडर विवाद: IAS महेंद्र प्रसाद NMRC से हटाए गए, अब नोएडा प्राधिकरण से भी ट्रांसफर, लखनऊ अटैच

जनगणना-2027 : देश मे दो चरणों मे जाति जनगणना कराने का फैसला, 4 राज्यों में अक्टूबर, 2026 से, अन्य राज्यों में मार्च, 2027 से

नई दिल्ली, 4 जून।
भारत सरकार ने जनगणना-2027 को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें जाति गणना भी शामिल होगी। जनगणना के लिए सन्दर्भ तिथि 1 मार्च 2027 को 00:00 बजे निर्धारित की गई है। हालांकि, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फीले क्षेत्रों के लिए संदर्भ तिथि 1 अक्टूबर 2026 को 00:00 बजे होगी।
जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के तहत, इस संबंध में अधिसूचना 16 जून 2025 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने की संभावना है। जनगणना, जनगणना अधिनियम, 1948 और जनगणना नियम, 1990 के प्रावधानों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी।
पिछली जनगणना 2011 में भी दो चरणों में हुई थी: पहला चरण मकान सूचीकरण (1 अप्रैल से 30 सितंबर 2010) और दूसरा चरण जनगणना (9 से 28 फरवरी 2011), जिसमें संदर्भ तिथि 1 मार्च 2011 थी। बर्फीले क्षेत्रों में यह सितंबर 2010 में आयोजित की गई थी।
वर्ष 2021 की जनगणना भी दो चरणों में प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अब जनगणना-2027 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जो देश की जनसंख्या और सामाजिक-आर्थिक स्थिति का व्यापक आकलन प्रदान करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *