नई दिल्ली, 4 जून।
भारत सरकार ने जनगणना-2027 को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें जाति गणना भी शामिल होगी। जनगणना के लिए सन्दर्भ तिथि 1 मार्च 2027 को 00:00 बजे निर्धारित की गई है। हालांकि, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फीले क्षेत्रों के लिए संदर्भ तिथि 1 अक्टूबर 2026 को 00:00 बजे होगी।
जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 के तहत, इस संबंध में अधिसूचना 16 जून 2025 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने की संभावना है। जनगणना, जनगणना अधिनियम, 1948 और जनगणना नियम, 1990 के प्रावधानों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी।
पिछली जनगणना 2011 में भी दो चरणों में हुई थी: पहला चरण मकान सूचीकरण (1 अप्रैल से 30 सितंबर 2010) और दूसरा चरण जनगणना (9 से 28 फरवरी 2011), जिसमें संदर्भ तिथि 1 मार्च 2011 थी। बर्फीले क्षेत्रों में यह सितंबर 2010 में आयोजित की गई थी।
वर्ष 2021 की जनगणना भी दो चरणों में प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अब जनगणना-2027 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जो देश की जनसंख्या और सामाजिक-आर्थिक स्थिति का व्यापक आकलन प्रदान करेगी।