नोएडा, 8 जून।
सेक्टर 82 के ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में रविवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने की, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे सीवर ओवरफ्लो, पार्कों की खराब स्थिति, प्राधिकरण के मकानों में अवैध कब्जे और गार्बेज रीसाइक्लिंग प्लांट से उत्पन्न बदबू पर विस्तार से चर्चा हुई।
राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से सीवर की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके स्थायी समाधान के लिए प्राधिकरण को कई पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, प्राधिकरण के फ्लैटों में कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जे की समस्या पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खाली फ्लैटों की जर्जर हालत और झड़ता प्लास्टर हादसों को न्योता दे रहे हैं।
विवेक बिहार में पॉकेट 7 के पास गार्बेज रीसाइक्लिंग प्लांट से फैल रही दुर्गंध ने आसपास के निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। दुबे ने कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर आरडब्ल्यूए मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात करेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष रवि राघव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, गोरे लाल, पप्पू सिंह, घनश्याम जोशी, मिथिलेश राय, अंगद सिंह तोमर, संजय पांडे, सुभाष शर्मा, राजवीर सिंह, विकास कुमार, प्रकाश जोशी, दीपक मेहरा सहित कई निवासी मौजूद रहे।