नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
एमिटी विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पासपोर्ट बनवाने में सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के सहयोग से 13 से 15 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय परिसर में तैनात किया गया है।
इस मोबाइल वैन का उद्देश्य नागरिकों को उनके नजदीक ही पासपोर्ट संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें पासपोर्ट कार्यालयों में बार-बार जाना न पड़े। वैन में बायोमेट्रिक्स, फोटोग्राफी और दस्तावेजों का सत्यापन सहित पूरी प्रक्रिया एक ही स्थान पर पूरी की जा रही है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के कंसल्टेंट तेजेंद्र आनंद ने बताया कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल वैन विकल्प चुनकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। एमिटी विश्वविद्यालय के 57 छात्रों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, जबकि सैकड़ों अन्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने वैन का दौरा कर जानकारी प्राप्त की और प्रक्रिया समझी।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डॉ. संजीव बंसल और हॉस्टल की महानिदेशक डॉ. छाया चोरडिया ने मोबाइल वैन टीम का स्वागत किया।
डॉ. संजीव बंसल ने कहा, “एमिटी विश्वविद्यालय छात्रों को वैश्विक अवसर प्रदान करता है। हमारे छात्र नियमित रूप से विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों में एक्सचेंज प्रोग्राम, इंटर्नशिप और उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं। ऐसे में पासपोर्ट बनवाना उनके लिए आवश्यक है। इस तीन दिवसीय मोबाइल वैन सेवा से हम छात्रों की इस आवश्यकता को पूरा करने में सहायता कर रहे हैं।”यह पहल भारत सरकार की ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ जैसी योजनाओं को संस्थागत स्तर पर लागू करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो छात्रों के लिए समय और परेशानी दोनों की बचत कर रही है।अधिक जानकारी के लिए छात्र passportindia.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं या विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल अफेयर्स ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।
![]()
