नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश
नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन: छात्रों के लिए सुविधाजनक पहल
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ‘सुवास प्रकोष्ठ’ पहल: अब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले हिंदी में पढ़ें, गौतमबुद्ध नगर में जागरूकता शिविर आयोजित
ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की निर्मम हत्या, दुर्घटना का दिखाया रूप; पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अंकित कुमार घायल, गिरफ्तार
नोएडा मेट्रो कैलेंडर विवाद: IAS महेंद्र प्रसाद NMRC से हटाए गए, अब नोएडा प्राधिकरण से भी ट्रांसफर, लखनऊ अटैच

नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने बुधवार को ग्राम सदरपुर का विस्तृत भ्रमण किया और पूरे गांव का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबन्धक एस.पी. सिंह, महाप्रबन्धक (वि./यां.) आर.पी. सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, जनस्वास्थ्य विभाग से इन्दु प्रकाश सिंह सहित संबंधित वर्क सर्किल, जल खण्ड, विद्युत/यांत्रिकी खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कई कमियों का संज्ञान लिया और ग्रामवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। प्रमुख निर्देश निम्नलिखित हैं:
  • सड़क सुरक्षा: डी.एस.सी. मार्ग पर एलिवेटेड रोड से उतरते समय वाहनों की तेज गति को देखते हुए सेक्टर-41-42 के निकट स्पीड ब्रेकर निर्माण के लिए एन.टी.सी. को निर्देशित किया गया।
  • अवैध अतिक्रमण: सेक्टर-42 में खाली जमीन पर अवैध झुग्गियां बनने पर वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबन्धक को नोटिस जारी करने और वेतन रोकने के सख्त आदेश दिए गए।
  • यातायात सुविधा: ग्राम के मेन रोड पर वाहनों के मुड़ने के लिए यू-टर्न बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे यातायात प्रवाह बेहतर हो सके।
  • सीवर और जलापूर्ति: ग्राम में चल रहे सीवर पाइपलाइन एवं जलापूर्ति कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा उसके बाद तत्काल सी.सी. रोड निर्माण कराने के आदेश जारी किए गए। जल विभाग द्वारा मैनहोल सफाई के दौरान तोड़े गए कंक्रीट को वर्गाकार में पुनः कंक्रीटीकरण करने का निर्देश दिया गया।
  • सफाई व्यवस्था: जनस्वास्थ्य विभाग के संविदाकार द्वारा नियमित स्ट्रीट स्वीपिंग न करने पर नोटिस जारी करने तथा प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पूरे ग्राम की सफाई 3 दिनों में कराकर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
  • सोम बाजार क्षेत्र: यहां रेहड़ी-ठेलियों से होने वाली गंदगी को तत्काल हटवाने तथा दोबारा न लगने देने के निर्देश दिए गए। उल्लंघन पर अवर अभियन्ता एवं सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। फैक्ट्स सेन्टर से कूड़ा बाहर फैलने पर कूड़ा सीधे कॉम्पेक्टर में डालने तथा उल्लंघन पर स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए गए।
  • स्कूल और अन्य सुविधाएं: ग्राम के स्कूल को रोड लेवल से 1 फीट ऊपर पुनर्निर्माण करने, कम्यूनिटी सेन्टर के अनुरक्षण, विभिन्न चौराहों पर हाईमास्ट लाइट मार्च अंत तक लगवाने, ओपन जिम स्थापित करने, प्लेग्राउण्ड में घास लगाने तथा तालाब की सफाई एवं पुनर्जीवन के निर्देश दिए गए।
  • सीवर निस्तारण: इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) का निर्माण जनवरी अंत तक पूरा कर संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए ताकि सीवर ओवरफ्लो की समस्या समाप्त हो सके।
  • रोड मरम्मत: ग्राम प्रवेश के निकट 100 मीटर क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत कराने के आदेश दिए गए।

ग्रामवासियों ने जलापूर्ति पाइपलाइन कनेक्शन पूर्ण होने पर नोएडा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी विभागों को स्पष्ट समय-सीमा दी – जल विभाग के कार्य फरवरी अंत तक तथा सिविल एवं विद्युत विभाग के कार्य मार्च अंत तक पूरे करने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अन्य सभी ग्रामों का सर्वे कर समस्याओं की सूची तैयार करने तथा उनके निराकरण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यह दौरा नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *