- सड़क सुरक्षा: डी.एस.सी. मार्ग पर एलिवेटेड रोड से उतरते समय वाहनों की तेज गति को देखते हुए सेक्टर-41-42 के निकट स्पीड ब्रेकर निर्माण के लिए एन.टी.सी. को निर्देशित किया गया।
- अवैध अतिक्रमण: सेक्टर-42 में खाली जमीन पर अवैध झुग्गियां बनने पर वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबन्धक को नोटिस जारी करने और वेतन रोकने के सख्त आदेश दिए गए।
- यातायात सुविधा: ग्राम के मेन रोड पर वाहनों के मुड़ने के लिए यू-टर्न बनाने के निर्देश दिए गए, जिससे यातायात प्रवाह बेहतर हो सके।
- सीवर और जलापूर्ति: ग्राम में चल रहे सीवर पाइपलाइन एवं जलापूर्ति कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा उसके बाद तत्काल सी.सी. रोड निर्माण कराने के आदेश जारी किए गए। जल विभाग द्वारा मैनहोल सफाई के दौरान तोड़े गए कंक्रीट को वर्गाकार में पुनः कंक्रीटीकरण करने का निर्देश दिया गया।
- सफाई व्यवस्था: जनस्वास्थ्य विभाग के संविदाकार द्वारा नियमित स्ट्रीट स्वीपिंग न करने पर नोटिस जारी करने तथा प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पूरे ग्राम की सफाई 3 दिनों में कराकर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
- सोम बाजार क्षेत्र: यहां रेहड़ी-ठेलियों से होने वाली गंदगी को तत्काल हटवाने तथा दोबारा न लगने देने के निर्देश दिए गए। उल्लंघन पर अवर अभियन्ता एवं सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। फैक्ट्स सेन्टर से कूड़ा बाहर फैलने पर कूड़ा सीधे कॉम्पेक्टर में डालने तथा उल्लंघन पर स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए गए।
- स्कूल और अन्य सुविधाएं: ग्राम के स्कूल को रोड लेवल से 1 फीट ऊपर पुनर्निर्माण करने, कम्यूनिटी सेन्टर के अनुरक्षण, विभिन्न चौराहों पर हाईमास्ट लाइट मार्च अंत तक लगवाने, ओपन जिम स्थापित करने, प्लेग्राउण्ड में घास लगाने तथा तालाब की सफाई एवं पुनर्जीवन के निर्देश दिए गए।
- सीवर निस्तारण: इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) का निर्माण जनवरी अंत तक पूरा कर संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए ताकि सीवर ओवरफ्लो की समस्या समाप्त हो सके।
- रोड मरम्मत: ग्राम प्रवेश के निकट 100 मीटर क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत कराने के आदेश दिए गए।
ग्रामवासियों ने जलापूर्ति पाइपलाइन कनेक्शन पूर्ण होने पर नोएडा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी विभागों को स्पष्ट समय-सीमा दी – जल विभाग के कार्य फरवरी अंत तक तथा सिविल एवं विद्युत विभाग के कार्य मार्च अंत तक पूरे करने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अन्य सभी ग्रामों का सर्वे कर समस्याओं की सूची तैयार करने तथा उनके निराकरण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यह दौरा नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
![]()
