नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 36 में मिला मलबे के ढेर, कॉन्ट्रेक्टर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा, 10 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-36 में सड़क किनारे निर्माण मलबे (सी एंड डी वेस्ट) का ढेर पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आरके भारती और वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह के निरीक्षण के दौरान यह खामियां सामने आईं। प्राधिकरण ने मलबा हटाने के लिए जिम्मेदार कंपनी राइज इलेवन कंक्रीट प्रोडक्ट्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राशि कॉन्ट्रैक्‍टर के अग्रिम भुगतान से वसूली जाएगी।
महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कॉन्ट्रैक्टर को नियमित मलबा हटाने और रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में मलबा पाए जाने पर कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण ने शहरवासियों की सुविधा के लिए निर्माण मलबा हटाने हेतु हेल्पलाइन नंबर 9870308811 जारी किया है, जो राइज इलेवन कंपनी का है। निवासी इस नंबर पर संपर्क कर अपने घरों का मलबा हटवा सकते हैं। प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टरों में निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *