ग्रेटर नोएडा, 10 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-36 में सड़क किनारे निर्माण मलबे (सी एंड डी वेस्ट) का ढेर पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आरके भारती और वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह के निरीक्षण के दौरान यह खामियां सामने आईं। प्राधिकरण ने मलबा हटाने के लिए जिम्मेदार कंपनी राइज इलेवन कंक्रीट प्रोडक्ट्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राशि कॉन्ट्रैक्टर के अग्रिम भुगतान से वसूली जाएगी।
महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कॉन्ट्रैक्टर को नियमित मलबा हटाने और रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में मलबा पाए जाने पर कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
प्राधिकरण ने शहरवासियों की सुविधा के लिए निर्माण मलबा हटाने हेतु हेल्पलाइन नंबर 9870308811 जारी किया है, जो राइज इलेवन कंपनी का है। निवासी इस नंबर पर संपर्क कर अपने घरों का मलबा हटवा सकते हैं। प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टरों में निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।