दनकौर में महाकवि कालिदास पुस्तकालय का भूमि पूजन

– 35 लाख की लागत से 6 माह में होगा तैयार
दनकौर, 10 जून।
किसान आदर्श इंटर कॉलेज, दनकौर में मंगलवार को ज्ञान और साहित्य के प्रसार के लिए ‘महाकवि कालिदास पुस्तकालय’ का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। समारोह में जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।मुना प्राधिकरण के सहयोग से बनने वाले इस पुस्तकालय पर 35 लाख रुपये की लागत आएगी और यह 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
पुस्तकालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें भारतीय साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। यह पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “शिक्षा समाज की दिशा तय करती है। पुस्तकालयों की स्थापना से नई सोच और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। महाकवि कालिदास के नाम पर यह पुस्तकालय हमारी सांस्कृतिक और साहित्यिक पहचान को भी मजबूत करेगा।” उन्होंने पुस्तकालय में शैक्षिक, साहित्यिक और ऐतिहासिक पुस्तकें उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ श्री अरुण वीर सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ सामाजिक और शैक्षिक विकास को भी प्राथमिकता दी जाए। यह पुस्तकालय इस दिशा में एक मजबूत कदम है।”
कार्यक्रम में यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, सीनियर मैनेजर श्री बीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह पुस्तकालय क्षेत्र के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *