नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा : बीजेपी ने वक्फ बोर्ड को लेकर जन जागरण अभियान चलाया

ग्रेटर नोएडा, 6 मई।

वक़्फ़ सुधार जन जागरण कार्यक्रम आयोजन मंगलवार को आई आई एम टी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग के साथ आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मानसिंह गोस्वामी व एमएलसी विधायक श्री श्रीचन्द शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन पवन रावल व सरफ़राज़ अली ने किया ।
मुस्लिम समाज के हाजी जी व मौलवी और डॉक्टर,वकील आदि ने वक्फ बोर्ड जनजागरण अभियान के तहत सैकड़ो की संख्या में सरफराज अली सदस्य कमेटी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में उपस्थित होकर वक्फ संशोधन बिल की चर्चा को गंभीरता से सुना और संशोधित बिल की अच्छाइयों को सुनकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्थन भी दोनों हाथ उठा कर दिया
मुख्य अतिथि श्री मानसिंह गोस्वामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि वक़्फ़ सुधार बिल से ग़रीब मज़दूर बेसहारा लोगों को सहारा मिलेगा इस बिल से किसी भी मुस्लिम समाज को कोई हानि नहीं है ये बिल उन लोगों से जिन्होंने वक़्फ़ की
सम्पत्तियों पर अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है उन माफ़ियाओं से कब्जा को मुक्त कराने का बिल है जिसमे सबसे ज़्यादा ग़रीब मज़दूर और मुस्लिम समाज को लाभ मिलेगा उनके बच्चों को स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल और रोज़गार भी मिलेगा विपक्ष लोगो में भ्रम फैला रहा उनके भ्रम जाल को दूर करने के लिये भाजपा मुस्लिम आबादियों में वक़्फ़ सुधार अधिनियम के लिये जन जागरण अभियान चला रहीं है
विशिष्ट अतिथि श्रीचन्द शर्मा जी ने कहा कि वक़्फ़ सुधार अधिनियम से अब पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य होंगे
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा वक़्फ़ सुधार से किसी भी मुस्लिम कोई नुक़सान नहीं है बल्कि लाभ मिलेगा जिन लोगों ने अवैध तरीक़े से सही लोगो की संपत्तियों पर कब्जा किया है अब नये बिल से ऐसा नहीं होगा
इस मौके पर दीपक भारद्वाज सुभाष भाटी, पवन रावल सरफ़राज़ अली कर्मवीर आर्य राहुल पंडित सत्यपाल शर्मा एहसान खान उस्मान प्रधान जाफर नकवी, बब्बू बेग, जमशेद भाई, फारुख खान, जाकिर भाई, डॉ. आजम. शादाब नकवी, चौधरी अख्तर,सोहेल खान, सीजन खान ,इरफान खान आदि मुस्लिम समाज के प सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *