नोएडा : अहमदाबाद विमान हादसे पर एनईए ने की शोक सभा, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नोएडा, 13 जून।
अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से आहत नोएडा एंटरप्रिनियर्स एसोसिएशन (एनईए) ने शुक्रवार दोपहर एनईए भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर हादसे में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन ने कहा, “अहमदाबाद विमान हादसा केवल एक समाचार नहीं, बल्कि एक दुख का पहाड़ है, जो न जाने कितने परिवारों पर टूट पड़ा है। वह विमान केवल एक मशीन नहीं, बल्कि एक चलती हुई उम्मीद थी। इसमें सवार थे हमारे अपने—कोई भारत का, कोई विदेश से, कोई माँ, कोई बेटे के पास लौट रहा था, कोई नौकरी के सफर में था, कोई छुट्टियाँ मनाकर लौट रहा था। लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उनकी अंतिम यात्रा होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा मन व्यथित है, हृदय मौन है, और आँखें नम हैं। हम उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य, साहस व सहारा प्रदान करे। इस दुख की घड़ी में पूरी मानवता उनके साथ है।”
शोक सभा में एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, उपाध्यक्ष श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री राहुल नैय्यर, श्री राजन खुराना, श्री कमल इलेक्ट्रा, श्री आलोक गुप्ता, श्री अजय अग्रवाल, श्री इंद्रपाल खांडपुर, श्री पीयूष मंगला, श्रीमती नीरू शर्मा, श्री एस.के. जैन, श्री सुधीर गोयल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *